राष्ट्रीय सेहत मिशन के हड़ताल कर रहे मुलाजि़मों को नौकरी से हटाने का फैसला वापस ले सरकार – ‘आप’
एन.एच.एम मुलाजि़मों को सेहत विभाग के अधीन पदों पर पहल के आधार पर भर्ती किए जाए
चंडीगढ़, 11 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कैप्टन सरकार की ओर से राष्ट्रीय सेहत मिशन (एन.एच.एम) के हड़ताल कर रहे मुलाजि़मों को नौकरी से हटाने की सख्त निंदा की है और कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू तानाशाही रवैया अपना कर मुलाजि़मों के संवैधानिक हकों को कुचल रहे हैं।
मंगलवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान के द्वारा ‘आप’ की विधायिका और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों समेत अन्य अदारों में काम करते मुलाजि़मों को भारतीय संविधान के हक प्राप्त हैं कि वह अपनी मांगों के लिए हड़ताल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजि़मों ने अपने संवैधानिक हक के अंतर्गत ही अपनी मांगों की पूर्ति के लिए हड़ताल की थी।
बीबी माणूंके ने कैप्टन सरकार की अलोचना करते कहा कि पिछली विधान सभा के चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वायदा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर सरकारी अदारों में कच्चे या ठेके पर आधारित काम करते सभी मुलाजि़मों को पक्का किया जायेगा, परन्तु आज जब राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजिम पक्के करन और बराबर काम के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं, तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने तानाशाही रवैया अपना लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजि़मों ने पिछले साल से शुरू हुई कोरोना महामारी के दौरान आगे हो कर सेवाएं निभाई हैं और अब भी यह मुलाजीम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि पंजाब के सेहत और परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बलबीर सिंह ने राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजि़मों की समस्याओं का हल करने और उनकी मांगें पूरी करने की बजाए हमेशा मुलाजि़मों को धमकी ही दी हैं। अच्छा होता सेहतमंत्री और मुख्यमंत्री इन मुलाजि़मों के साथ बातचीत करते और उनकी मांगें मान कर हड़ताल खत्म करवाते और कोरोना पीडि़तों के इलाज में इन की सेवाएं प्राप्त करते।
विधायिका माणूंके ने कहा पिछली विधान सभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव मनोरथ पत्र में पंजाब के नौजवानों को नौकरियां देने और कच्चे मुलाजि़मों को पक्के करने के वायदे किये थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार को चार साल से ज़्यादा का समय बीत गया, परन्तु कैप्टन सरकार ने न तो नौजवानों को सरकारी नौकरियां दीं और न ही कच्चे मुलाजि़मों को पक्के किए। बल्कि कैप्टन सरकार ने अलग अलग विभागों में कच्चे या ठेके पर आधारित काम करते मुलाजि़मों को नौकरियों से हटा कर बेरोजग़ार कर दिया है।
बीबी माणूंके ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजि़मों के साथ है और कैप्टन सरकार के मुलाजि़मों को नौकरी से हटाने के तानाशाह फैसले की सख्त निंदा करती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कैप्टन सरकार सेहत विभाग में डाक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए पत्र जारी कर रही है, दूसरी ओर नौकरी करते मुलाजि़मों को हटा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजि़मों को नौकरी से हटाने के तानाशाह फरमान को वापस ले और उन मुलाजि़मों को सेहत विभाग के अधीन पदों पर पहल के आधार पर भर्ती करे।