चंडीगढ़, 12 अप्रैल:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने रविवार को पटियाला की सब्ज़ी मंडी में कफ्र्यू की पालना को यकीनी बनाने के मद्देनजऱ चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारियों पर हुए वहशी हमले की निंदा की है।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार हमारे पुलिस अधिकारियों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ी है, जो कोरोना वायरस के मद्देनजऱ हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमले कुछ असामाजिक तत्त्वों की तरफ से हमारे पुलिस अधिकारियों पर अमानवीय हिंसा को दर्शाता है जबकि पुलिस अधिकारी सामाजिक दूरी और कफ्र्यू को यकीनी बनाने के लिए अपना फजऱ् निभा रहे थे। पुलिस अधिकारियों को गंभीर रूप में जख्मी होने के कारण तुरंत एमरजैंसी सजऱ्री के लिए अस्पताल ले जाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिंसा की यह घिनौनी कार्यवाही, जोकि विशेष तौर पर पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध की गई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी बहुत गंभीर जख्मी हुए, पूरी तरह अमानवीय असहनीय है और ऐसी कोई भी कार्यवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजऱ जब लगभग सारा संसार मनुष्य को बचाने के लिए वायरस की लड़ी को तोडऩे के लिए लड़ रहा है तो पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की बड़ी संभावना के बावजूद जोखिम उठाते हुए हर किस्म के मसलों से निपटने के लिए अग्रणी पंक्ति में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रमुख विभागों के अधिकारी और स्टाफ ज़ोरदार ढंग से अपने फजऱ् निभा रहे हैं और पूरे देश के लिए मिसाल बन कर उभरे हैं। यह सभी बधाई के पात्र हैं और इनके कार्य सराहनीय हैं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डीजीपी, पंजाब को तालाबन्दी को सख्ती से लागू करवाने सम्बन्धी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है और तालाबन्दी के मद्देनजऱ किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी।