चंडीगढ़, 11 नवंबर:
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास और सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज लोगों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के पवित्र त्योहार की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा हमें अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए ग्रीन दिवाली मनानी चाहिए।
मंत्री ने समूह लोगों ख़ासकर सिख पंथ को ‘बंदी छोड़ दिवस’ के ऐतिहासिक दिवस की भी मुबारकबाद दी। यह दिवस छटे पातशाह श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी द्वारा दिवाली वाले दिन ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं को रिहा करवाने के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की कि यह त्योहार पंजाब और भारत के लोगों के लिए शान्ति और ख़ुशहाली लेकर आए।