बरनाला, 4 मई
बरनाला में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बरनाला शहर को 3 ज़ोनों में बाँट दिया गया है. ये जानकारी ज़िला मजिस्ट्रेट -कम- डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्री तेज परताप सिंह फूलका ने आज जारी किये गए एक प्रेस बयान में दी.
उन्होनें बताया कि शहर में अमन कानून कि स्थिति को बरक़रार रखने के लिए, सरकारी और प्राइवेट प्रोपर्टी कि रक्षा के लिए और सिविल और सेहत विभाग से तालमेल बनाने के लिए 3 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
उन्होनें ने बताया कि ज़ोन नंबर 1 के अधीन पुलिस थाना सिटी 2 का सारा क्षेत्र आता है जिस में डा करमजीत सिंह सीनियर वेटरनरी अफसर को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. इसी तरह ज़ोन 2 के अधीन कच्चा कॉलेज रोड, पक्का कॉलेज रोड, फरवाही बाज़ार, सदर बाज़ार, हंडिआइया बाज़ार और सेखा फाटक के इलाके के लिए डा सिमर सिंह वेटरनरी अफसर को तैनात किया गया है. ज़ोन नंबर 3 अधीन आते क्षेत्र 16 एकड़, 22 फाटक, बाल्मीकि चौक, संधू पट्टी और गांव संघेड़ा के लिए डा अशोक कुमार वेटरनरी अफसर को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है.