पंजाब तथा पंजाबियों को एक मौका देने के लिए कहने से पहले केजरीवाल यह बताएं कि पंजाबियों तथा पंजाबी माँ बोली को दिल्ली में कितना मौका दिया: शिरोमणी अकाली दल

HARCHARAN SINGH
ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੁੰ ਇਕ ਮੌਕਾ ਦੇਣ ਲਈ ਆਖਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਇਹ ਦੱਸਣ ਕਿ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਨੁੰ ਦਿੱਲੀ ਵਿਚ ਕਿੰਨਾ ਮੌਕਾ ਦਿੱਤਾ : ਅਕਾਲੀ ਦਲ
आम आदमी सरकार ने हमेशा सिखों तथा पंजाबियों के साथ भेदभाव किया: सरदार हरचरन सिंह बैंस

चंडीगढ़ 01 फरवरी 2022

शिरोमणी अकाली दल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल की निंदा करते हुए कहा है कि पंजाब तथा पंजाबियों से एक मौका मांगने से पहले श्री केजरीवाल यह बताएं कि उन्होने दिल्ली में पंजाबियों तथा सिखों को कितने मौके दिए हैं।

आज यहां पार्टी के मुख्य कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार श्री हरचरन सिंह बैंस ने कहा है कि श्री केजरीवाल ने पूरे पंजाब में बोर्ड लगा दिए हैं कि एक मौका केजरीवाल को , पर दिल्ली के मामले में उन्होने पंजाबियों तथा सिखों से भेदभाव किया है। उन्होने कहा कि श्री केजरीवाल की सरकार में कोई भी सिख यां पंजाबी नही है। उनकी सरकार में कोई भी चेयरमैन सिख यां पंजाबी नही है, सरकार का कोई भी प्रमुख अफसर सिख यां पंजाबी नही है, किसी भी बोर्ड का डॉयरेक्टर सिख यां पंजाबी नही है। उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार के मुख्य कार्यालय यां उनके अपने प्रमुख सचिवों में से भी कोई सिख यां पंजाबी नही है।

स. बैंस ने कहा कि दिल्ली में बड़ी गिनती में आई.ए.एस, आई.आर.एस तथा अन्य अफसर पंजाबी तथा सिख हैं पर श्री केजरीवाल ने किसी एक को भी तैनात  नही किया।

उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा नीति के मामले में बनाए बोर्ड के किसी पंजाबी को शामिल नही किया तथा न ही इस बोर्ड में पंजाबी भाषा के बारे ही कोई फैसला हुआ। उन्होने कहा कि सिर्फ इतना ही नही , बल्कि केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पंजाबी भाषा की अवहेलना की है तथा इसकी कोई कद्र नही की। उन्होने कहा कि पंजाबी भाषा पढ़ाने वाले अध्यापक भर्ती नही किए गए तथा जो भर्ती किए गए , वह ठेके पर काम करते हैं, वह रैगूलर नही किए गए।

स. बैंस ने कहा कि श्री केजरीवाल  अंदर से पंजाबियों तथा सिखों के प्रति क्या सोच रखते हैं , यह इस बात से ही स्पष्ट हो जाता है कि उन्होने प्रमुख सिख नेताओं सुच्चा सिंह छोटेपुर, सुखपाल खैहरा, एच.एस. फूलका, कंवर संधू तथा डॉ. दलजीत सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की कद्र नही की तथा उन्हे एक किनारे लगा दिया गया। उन्होने कहा कि आज आप यह दावा कर ही है कि उनके नेता राघव चडडा की नानके तथा पैतृक घर पंजाबी हैं, पर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वे जब पंजाब आते हैं तो वह पंजाबी में बात नही करते।

स. बैंस ने कहा कि श्री केजरीवाल के दिल में पंजाबियों के प्रति सिर्फ बेरूखी है पर बेहद शर्मनाक बात है कि श्री केजरीवाल पंजाब से मौका मांग रहे हैं। उन्होने सवाल किया कि वह किस मुंह से एक मौका मांग रहे हैं, जबकि उन्होने पंजाबियों तथा सिखों की कोई कद्र नही की।

Spread the love