![ਦੋ ਕਿਲੋਵਾਟ ਦੋ ਕਿਲੋਵਾਟ](https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-19-at-4.07.20-PM-2.jpeg)
कहा, 28 और 29 अक्तूबर को सब डिविज़न और ज़िला स्तर पर लगाए जा रहे सुविधा कैंपा में भी लिया जा सकता है लाभ
जालंधर,19 अक्तूबर 2021
पंजाब सरकार की तरफ से दो किलोवाट के कुनैक्शन वाले जरूरतमंद लाभपातरियों के बकाया बिल माफ कर दिए गए है और सरकार की इस सुविधा को ज़िला जालंधर में सुचारू ढंग से लागू करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने अहम बैठक की।
और पढ़ें :-कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा द्वारा डी.ए.पी. संकट से निपटने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया के साथ मुलाकात
बैठक दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि दो किलोवाट वाले लाभपातरी अपने बकाया बिल माफ करवाने के लिए पंजाब स्टेट पावर निगम लिमटिड के सुविधा सेंटरों में दफ़्तरी समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि जालंधर ज़िले के करीब एक लाख लाभपातरियों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल के जालंधर सर्कल अधीन आते डिवीज़न वैस्ट डिवीज़न दफ़्तर मकसूदां, माडल टाऊन डिवीज़न के दफ़्तर के हंस राज स्टेडियम,पूर्वी डिवीज़न के फोकल प्वाईंट दफ़्तर पठानकोट बाईपास और कैंट डिवीज़न के बड़िंगा में पहुँच कर सकते थे।
श्री थोरी ने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल के सुविधा सैंटर के इलावा 28 और 29 अक्तूबर को सब डिविज़न और ज़िला स्तर पर लगाए जा रहे सुविधा कैंपा में जा कर भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा लेने के लिए कोई अंतिम तारीख़ निश्चित नहीं की गई है।
उन्होंने योग्य लाभपातरियों से अपील करते हुए कहा कि दो किलोवाट तक के बिल सम्बन्धित यदि कोई जानकारी अपेक्षित है, तो भी पी.एस.पी.सी.एल के उक्त सुविधा सैंटर में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सबंधित आधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि इस सम्बन्धित यकीनी बनाया जाये कि योग्य लाभपातरियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री जसप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) श्री हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री अमरजीत बैंस,एस.डी.एम जालंधर -1 श्री हरप्रीत सिंह अटवाल, एस.डी.एम.जलंधर -2 श्री बलबीर राज सिंह, एस.डी.एम.शाहकोट श्री लाल विश्वास, एस.डी.एम. नकोदर मैडम पूनम सिंह, सहायक कमिश्नर (अंडर ट्रेनिंग) श्री ओजस्वी अलंकार, सहायक कमिश्नर(जनरल) श्री हरदीप सिंह, सीनियर ऐक्सियन पी.एस.पी.सी.एल डिविज़न वैस्ट श्री सन्नी भागरा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।