श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गयाना मंदिर और श्रीराम तीरथ मंदिर में नतमस्तक हुए भगवंत मान, पंजाब की खुशहाली और अमन-शांति के लिए अरदास की

BHAGWANT MANN
ਸ੍ਰੀ ਹਰਮਿੰਦਰ ਸਾਹਿਬ, ਦੁਰਗਿਆਣਾ ਮੰਦਰ ਅਤੇ ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਤੀਰਥ ਮੰਦਰ ਵਿੱਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अमृतसर, 22 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को अमृतसर के पवित्र श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गयाना मंदिर और श्रीराम तीरथ मंदिर में माथा टेका और पंजाब की खुशहाली, समृद्धि एवं अमन-शांति के लिए अरदास की। भगवंत मान शहीदों का स्थल जलियांवाला बाग भी पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें :-चन्नी कबूल कर रहे हैं कि उनके रिश्तेदारों ने भ्रष्टाचार किया है

अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि पंजाब को आगे ले जाने के लिए भरोसे और विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी पंजाब के लोगों, पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने मुझे सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हिम्मत और हौसला मांगने मैं ईश्वर के दरबार में आया हूँ। भगवान की चरणों में शीश झुका कर पंजाब की लड़ाई में उनका साथ मांगा।

मान ने पंजाब के सभी लोगों का प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि हमारी लड़ाई पंजाब को दोबारा खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए है। इस लड़ाई को ईश्वर के आशीर्वाद के बिना जीतना संभव नहीं है। इस बार गुरु महाराज पंजाब पर कृपा बरसाएंगे और पंजाब को पहले की तरह ही खुशहाल और संपन्न बनाएंगे।

Spread the love