मुख्यमंत्री और पजाब कांग्रेस अध्यक्ष की जानकारी के बिना कार्यक्रम आयोजित नही किया जा सकता: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

bikram singh majhitia

शिरोमणी अकाली दल ने सोनिया गांधी से पूछा कि श्री अमृतसर साहिब में जगदीश टाइटलर का जन्मदिन मनाने के लिए कांग्रेसियों को प्रोत्साहित करके पंजाब में आग क्यों लगा रही हैं

चंडीगढ़/16अगस्त: शिरोमणी अकाली दल ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि वह कांग्रेसियों को सिखों की भावनाओं को भड़काने और राज्य में बड़ी मुश्किल से आई शांति को बिगाड़ने के उद्देश् से भड़काऊ गतिविधियों को प्रोत्साहित कर पंजाब को क्यों दोबारा उसी आग में जलाने का प्रयास कर रही हैं।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि सोनिया गांधी के प्रति निष्ठा रखने वाले कांग्रेसियों ने शहर में टाइटलर के पोस्टर लगाने के अलावा पवित्र शहर अमृतसर में दिल्ली के कसाई जगदीश टाइटलर का जन्मदिन मनाया था। उन्होने कहा कि पंजाब को दोबारा अंधकार के युग में वापिस लेकर जाने की साजिश चल रही है और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हाईकमान ने पवित्र शहर में सबसे ज्यादा नफरत करने वाली हस्ती का जन्मदिन मनाने के लिए हरी झंडी देकर इस कदम की वैधता दी है। उन्होने कहा कि पहले भी सज्जन कुमार और कमलनाथ जैसे कांग्रेसियों को बहाल कर दिया गया था जिनके हाथ मासूमों के खून से सने हुए थे। सिख कौम इस तरह की साजिशों को सफल नही होने देगी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने एससी सेल के वाइस चेयरमैन को इस भड़काने वाले कार्यक्रम की मेजबानी की अनुमति देकर कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशों को लागू करने पर जोर देते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जानकारी के बिना पंजाब में ऐसा कार्यक्रम नही हो सकता था।

मुख्यमंत्री से आग से खिलवाड़ कर रहे कांग्रेसियों को संरक्षण न देने की मांग करते हुए अकाली नेता ने मांग की है कि सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। उन्होने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को कार्यक्रम में भाग लेने वाले कांग्रेसियों को निष्कासित करना चाहिए। ‘पुलिा और खुफिया अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहे और सिखों की सामूहिक हत्या के आरोपी व्यक्ति के अभिनंदन कार्यक्रम की अनुमति दी। इस तरह का कार्यक्रम पुलिस बल की मिलीभगत के बिना आयोजित नही किया जा सकता था।

सरदार मजीठिया ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नही की गई और इस भड़काऊ कृत्य के पीछे दोषियों के खिलाफ केस दर्ज नही किया गया और उन्हे गिरफ्तार नही किया गया तो अकाली दल इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन शुरू करने पर विवश होगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में फैसले लेते समय जगदीश टाइटलर के साथ अपनी निजी दोस्ती को आड़े नही आने देना चाहिए। उन्होने कहा कि यह सभी जानते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा सहित कई मौंकों पर टाइटलर का बचाव किया है, लेकिन मुख्यमंत्री की क्लीन चिट पीड़ित परिवारों के चश्मदीद गवाहों के बिल्कूल विपरीत है। उन्होने जोर देकर कहा कि टाइटलर ने सिखों तथा गुरुद्वारों और सिख प्रतिष्ठानों को जलाया था,उस भीड़ का प्रतिनिधित्व किया था।

Spread the love