बाबा साहिब की शिक्षाओं को प्रैक्टिकल तौर पर हर नागरिक तक पंहुचाने की है जरुरत : बग्गा
श्री गुरु रविदास धर्मशाला पं्रबधक कमेटी गुरु हर राय नगर ने करवाया था सोमनाथ बाली की अध्यक्षता में नाटक का मंचन
लुधियाना 20 अप्रैल 2022
गुरु हर राय नगर स्थित श्री गुरु रविदास धर्मशाला पं्रबधक कमेटी ने सभा अध्यक्ष सोमनाथ बाली के नेतृत्व में युवा वर्ग को बाबा साहिब बी.आर अंबेदकर की जीवनी से अवगत करवाने के लिए लघु नाटक का मंचन करवाया। प्रगति कला केंद्र लादड़ां वालो की तरफ से बाबा साहिब की जीवनी पर प्रस्तुत नाटक देख हर शख्स की आंखो में बाबा साहिब के प्रति प्रेम झलकता हुआ नजर आया। विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। वहीं श्री गुरु रविदास मंदिर सभा बस्ती जोधेवाल के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
और पढ़ें :-सुविधा केंद्र दुविधा केंद्र नहीं बनने दिए जाएंगे – ब्रम शंकर जिम्पा
चौधरी बग्गा ने लघु नाटक के माध्यम बाबा साहिब की जीवनी की जानकारी भावी पीढिय़ों तक पंहुचाने की प्रंशसा करते हुए कहा की अज्ञानता के अंधेरे को मिटाने के लिए बाबा साहिब ने शिक्षा रुपी दीपक की रोशनी दिखाकर हमें सामाजिक समानता के अधिकारों के प्रति जागरुक किया। बाबा साहिब की शिक्षाओं को जुबानी नहीं बल्कि प्रैक्टिकल तौर पर हर नागरिक तक पंहुचाने की जरुरत है। पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी दफ्तरों में बाबा साहिब की प्रतिमा स्थापित करने के मकसद की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद हर सरकार ने बाबा साहिब के नाम पर वोट बैंक तो मजबूत किया मगर बाबा साहिब को सम्मान नहीं दिया। श्री गुरु रविदास धर्मशाला पं्रबधक कमेटी गुरु गर राय नगर के अध्यक्ष सोमनाथ बाली ने डा.बी.आर अंबेदकर जी को विशेष वर्ग का नहीं बल्कि भारत देश का मसीहा बताते हुए कहा कि बाबा साहिब ने भारतीय संविधान में देश हर नागरिक के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए । इसलिए उन्हें विशेष वर्ग के साथ जोडऩे की बजाए भविष्य में हर वर्ग का मसीहा लिखा जाए। नाटक के समापन पर अटूट लंगर लगाया गया।
एक्सियन प्रशोतम लाल कजला, शंकर दास लोई, सुरजीत पोल, डा.आशीष सौंधी, कुलवंत जक्खू, राजिन्द्र सरोए, रमेश पाल मल्ल, पप्पा बतरा, लक्की नाहर, रिशी जैन, सभा चेयरमैन कश्मीरी लाल संधू, महासचिव, राम लाल सिद्धू, चरणजीत सिंह,गुरमेल सिंह, दविन्द्रपाल, राजन्द्रि कुमार, तेजपाल, लेखराज, मोजर लोहट, बलवीर सिंह,बलविन्द्र जस्सी, बलवीर सिंह, हरमेश सिंह,धीरज कुमार, अमर सिंह, सतवंत कुमार, अमरजीत, अवतार राम,कुलवीर सिंह, डा.रामजीत सूद, नरिन्द्र बिट्टू, राजिन्द्र मूलनिवासी, रमेश रसीला, सुख राम लाखा, लेख राज सूद, जसवीर लद्यड़, दर्शन लाल ने उपस्थित जनसमूह को बाबा साहिब के जन्म दिन की बधाई दी। सभा चेयरमैन कश्मीरी लाल संधू व अध्यक्ष सोमनाथ बाली ने समारोह की सफलता में सहयोग करने वाली शख्शियतों व मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया।