BJP’s distance from Kangana Ranaut’s statement is merely an act, BJP is an anti-farmers party: AAP senior spokesperson

Neel Garg
spokesperson Neel Garg
कंगना रनौत के बयान से बीजेपी की दूरी सिर्फ दिखावा, बीजेपी असल में किसान विरोधी पार्टी है: नील गर्ग
कंगना रनौत और अन्य बीजेपी नेता अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं, लेकिन बीजेपी कारवाई के बजाय उन्हें पुरस्कृत करती है – आप प्रवक्ता
बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण कंगना को फटकार लगाई है – नील गर्ग

चंडीगढ़, 26 अगस्त 2024

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा द्वारा कंगना रनौत को फटकार लगाने को दिखावा करार दिया है और इसे विधानसभा चुनावों से पहले एक रणनीतिक कदम बताया है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में आप पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि फटकार महज दिखावटी है क्योंकि रनौत की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को दर्शाती है। गर्ग ने कहा कि यह किसी भाजपा नेता द्वारा लोगों या किसानों के खिलाफ बयान या कार्य करने का पहला उदाहरण नहीं है, फिर भी भाजपा ने ऐतिहासिक रूप से ऐसे व्यक्तियों को पुरस्कृत किया है, उन्होंने पार्टी द्वारा रनौत और अजय मिश्रा टेनी के समर्थन का उदाहरण दिया।

गर्ग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि रनौत के विवादास्पद बयान से खुद को दूर करने की भाजपा की कोशिश कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता अक्सर किसानों को आतंकवादी और अलगाववादी करार देते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। भाजपा का यह बयान प्रमुख चुनावी राज्य हरियाणा में किसानों के असंतोष के दबाव से प्रेरित है।

Spread the love