कैबिनेट मंत्री आशु से मिले ‘ब्राह्मण मंडल खाती धाम’ फगवाड़ा प्रतिनिधिमंडल

Ashu-
'ਬ੍ਰਾਹਮਣ ਮੰਡਲ ਖਾਟੀ ਧਾਮ' ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਵਫਦ ਨੇ ਕੀਤੀ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਆਸ਼ੂ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ

लुधियाना 17 नवंबर 2021

’ब्राह्मण मंडल खाटी धाम’ फगवाडा का एक शिष्ट मंडल, पंडित अश्वनी शर्मा (काकू) व पंडित राजन शर्मा के साथ, पंडित सुनील प्राश्चर जी के नेतृत्व में, अगम प्राश्चर, तेजस्वी भारद्वाज, व योगेश प्रभाकर, श्री भारत भूषण आशु जी,केबिनेट मंत्री जी को मिला वा उन्होंने श्री आशु जी द्वारा, पंजाब के मुख्य मंत्री द्वारा,,’खाटी’ धाम के लिए 10 करोड़ की जो घोषणा की है, उसके लिए अपनी कृतज्ञता भेंट की व कहा इसका श्रेय आशु जी को जाता है, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से इस पवित्र स्थान के  जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास किया है, व इनकी संस्था की हर कोशिश रही है इस पवित्र स्थान को सर्वोच्च  स्थान बनाया जाए, क्योंकि यह ऐतिहासिक स्थान है।

और पढ़ें :-ईएसआई अंशदान जमा करने की समय सीमा में 15 दिनों की छूट

28 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी वा केबिनेट  मंत्री भारत भूषण आशु जी, ऐवम अन्य मंत्रीगण, इस विशेष समारोह के वशिष्ठ अथिति ’खाटी धाम’ मे पधारेंगेइस समरोह मे पंजाब के सभी शहरों से भिन्न भिन्न ब्रह्मण अथवा धार्मिक संस्थाएं भाग लेंगी।

आशु जी ने विश्वास दिलाया कि वे ब्राह्मणों की भलाई के लिए सदा यतनशील रहेंगे व सभी ब्रह्मण सभाओं का आवाहनकिया कि वे एक मंच पर इकट्ठा होकर समाज भलाई कार्य में जुट जाएं।

कैबिनेट मंत्री आशु जी के प्रयास से सीएम ने जारी किया खाटी धाम के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये, संस्कृत कॉलेज के लिए बीस एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का वादा भी किया, पटियाला में परशुराम कुर्सी को भी पर्याप्त राशि मिलेगी।

Spread the love