आम आदमी पार्टी नशे से हुई दुखद मौतों पर हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट पर चुप्पी तोड़े: सरदार महेश इंदर सिंह ग्रेवाल

Mahesh Inder Singh Grewal
ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਘੁਟਾਲੇ ਬਾਰੇ ਆਪਣੀ ਚੁੱਪੀ ਤੋੜੋ, ਆਪ ਸਰਕਾਰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਨਾਲ ਹੋਈਆਂ ਮੌਤਾਂ ਬਾਰੇ ਜਵਾਬ ਦੇਵੇ: ਮਹੇਸ਼ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਗਰੇਵਾਲ
कांग्रेस-आप ने अकाली विरोधी अभियान के जरिए एक-दूसरे के पापों को छिपाने के लिए गुप्त समझौता किया

चंडीगढ़ 17 जून 2024
शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब में आप सरकार से राज्य में आधिकारिक संरक्षण में बड़े पैमाने पर नशे का रैकेट चलाने के आरोपों पर स्पष्टीकरण देने को कहते हुए कहा,‘‘ पंजाब में नशे का व्यापार को संरक्षण दिए जाने के बारे में आप सरकार को बहुत कुछ बताने के लिए बहुत कुछ है। उन्होने कहा कि यह बेहद रहस्यमयी बात है कि भगवंतमान सरकार क्यों सो रही है और कांग्रेस ने चुप्पी क्यों साध रखी है और अकालियों पर ध्यान भटकाने वाले हमलों के जरिए मुख्यमंत्री की मदद क्यों करती रहती है?’’

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब का शोषण करने और नशे के पैसे के लिए हमारे नौजवानों को बर्बाद करने की ‘‘ आप-कांग्रेस की अपवित्र जुगलबंदी’’ करार दिया।’’ अकाली नेता ने पंजाब में नशे की समस्या पर आप और कांग्रेस के बीच सात साल से चल रही चुप्पी की साजिश पर सवाल उठाया।

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा,‘‘ अकाली दल की सरकार के सत्ता से चले जाने के बाद  ये सिख विरोधी और पंजाब विरोधी ‘‘ गुप्त गठबंधन साझेदार’’ इस समस्या पर एक -दूसरे के खिलाफ एक भी शब्द बोलने से इंकार कर रहे हैं।’’

सरदार महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस इस मुददे को सुलझाने में आप की नाकामी पर चुप्पी साध रखी है। उन्होने कहा,‘‘ कांग्रेस-आप की जुगलबंदी के प्रमुख नेता मीडिया में नशे की समस्या को मुददा न बनने देकर एक दूसरे का बचाव कर रहे हैं। इसके लिए वे बड़े पैमाने पर अकालियों को बदनाम करने के लिए लगातार मीडिया अभियान चला कर प्रचार कर रहे हैं, जबकि अकाली दल को सत्ता से बाहर हुए सात साल से अधिक हो चुके हैं।’’

अकाली नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में नशे के खतरे पर कांग्रेस की चुप्पी ‘‘ पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान आप की चुप्पी के बदले सौदेबाजी का ही हिस्सा है। उन्होने कहा,‘‘ वे पंजाब के नौजवानों के खिलाफ एक-दूसरे के पापों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अकालियों के खिलाफ ध्यान केंद्रित करने का काम कर रहे हैं।’’

वरिष्ठ अकाली नेता ने लोगों को याद दिलाया कि सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली सरकार के दौरान यह ‘‘ पंजाब विरोधी कांग्रेस-आप की जुगलबंदी अपने चरम पर थी। उन्होने कहा,‘‘ इन पार्टियों ने मिलकर एक के बाद एक मुददों पर अकाली सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर तुफान खड़ा करने की साजिश रची। उन्होने पंजाबी नौजवानों , खासकर सिख युवाओं को यां तो नशेड़ी, अलगाववादीयां आतंकवादी के रूप में चित्रित करने के लिए अभूतपूर्व मीडिया अभियान चलाया। इस समय अकाली सरकार के दौरान इस खतरे पर नियंत्रण था, लेकिन कांग्रेस-आप की जुगलबंदी ने पंजाब में नशे की ‘छठी नदी’ के बारे में नारे लगाए। उन्होने ‘‘उड़ता पंजाब’’ जैसी फिल्मों को प्रायोजित और प्रचार किया। राहुल गांधी ने सरेआम घोषणा की थी कि पंजाब के 70 फीसदी नौजवान नशेड़ी हैं। आज वह राहुल गांधी कहा हैं?’’

सरदार ग्रेवाल ने कहा कि एक बार अकाली सरकार के चले जाने के बाद नशे का मुददा आप-कांग्रेस के एजेंडें में ही नही रहा। उन्होनेे कहा कि ये दोनों गठबंधन सहयोगी हैं तथा साथ ही उनका समर्थन करने वाली जत्थेबंदियां अकालियों को बदनाम करने के लिए एक दूसरे को ईनाम दे रही है। अकाली नेता ने कहा,‘‘ आज जत्थेबंदियां कहा हैं, जब सिख नौजवान यां तो हरियाणा यां दिल्ली के बाॅर्डर पर मारे जा रहे हैं यां नशे की समस्या से मर रहे हैं? कांग्रेस और आप साजिश में चुप्पी साधे हुए एक दूसरे के साथ हैं।’’

अकाली नेता ने अफसोस जताते हुए कहा कि इन पंजाब विरोधी पार्टियों ने अकालियों के खिलाफ अपने निंदा अभियान में मीडिया का भी इस्तेमाल किया ताकि नई सरकार की करतूतों पर पर्दा डाला जा सके और नशे की समस्या में अपनी संलिप्तता छिपाया जा सके।


सरदार ग्रेवाल ने कहा,‘‘ अब ड्रग्ज से होने वाली भयावह मौतों के बाद मीडिया का एक वर्ग जाग गया है और बुनियादी हकीकत को पहचान रहा है।’’

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा,‘‘ आप-कांग्रेस के गुप्त गठबंधन को पंजाबियों की जवानी में हुई मौतों पर चुप्पी साधने की साजिश के बारे बहुत कुछ स्पष्ट करना होगा।’’
Spread the love