दोआबा क्षेत्र में बसपा की लगातार बढ़ती वोट प्रतिशत से अन्य पार्टियों में खलबली -गढ़ी

बहुजन समाज पार्टी की दोआबा क्षेत्र में  वोट परसेंटेज 2019 में 2017 के मुकाबले अत्प्रत्याषित वृद्धि हुई है ,इससे जहां एक ओर 20 बसपा प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं ,दूसरी ओर मायावती का 8 फरवरी को  पंजाब का  दौरे से  पंजाब के दलितों की आशाओं की तृप्ति भी हो जाएगी , जानकारी दी बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने। गढ़ी ने बताया कि इस बार बसपा -अकाली गठजोड़ से बाकी पार्टियों में खलबली मची हुई है, हम तथ्यों के आधार पर अपने वोट बैंक को लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं, खासकर कांग्रेस की आपसी फूट व वर्चस्व की लड़ाई देखकर पंजाब की जनता हमसे जुड़ रही है , उन्हें भलीभांति ये पता है आज के मुश्किल हालातों से सूबे को कौन उबार सकता है ।

गौरतलब है कि बसपा के  बंगा में 2017 के मुकाबले 2019 में 24240 वोट बढ़े , इसी तरह आदमपुर में 33940, गढ़ शंकर में 17066, नकोदर में 18759, फगवाड़ा में 23578 ,करतारपुर में 25 839, जालन्धर कैंट में 15064 व फिलौर में 15923  वोट बढ़ने से अन्य पार्टियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।