डिप्टी कमिश्नर ने विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों के साथ मनायी दिवाली

DIWALI
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਦਿਵਾਲੀ
बच्चों को उत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी  दौरान उनकी तरफ से तैयार की सभी रचनात्मिक वस्तुएँ खरीदी
लोगो को दिवाली रिवायती जोश और उत्साह के साथ मनाने की अपील

जालंधर, 2नवंबर 2021

डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने मंगलवार को सरकारी स्कूलों के विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया और स्थानीय अबादपुरा रिसोर्स केंद्र में आयोजित एक प्रदर्शनी दौरान उनकी तरफ से तैयार की गई सभी रचनात्मिक वस्तुओं की खरीद की।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री द्वारा पावरकॉम को तलवंडी साबो थर्मल प्लांट का बिजली खरीद समझौता रद्द करने के लिए हरी झंडी

डिप्टी कमिश्नर दिव्यांग विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किये मिट्टी के बर्तन, मोमबत्तियाँ, खिलौने और अन्य सजावटी वस्तुओं को देख कर बहुत प्रभावित हुए और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 25000 रुपए दे कर पूरा स्टाक खरीद लिया।

उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के साथ रौशनो का त्योहार मनाना उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। उनहोंने यह भी कहा कि वह बहुत सोभाग्यशाली हैं,कि उनको यहाँ यह त्योहार मनाने का मौका मिला है।

श्री थोरी ने कहा कि दीवाली की चमक और रौशनी ना सिर्फ़ हर घर को रौशन करती है, बल्कि यह अंधेरे पर रौशनी, बुरायी पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक भी हैं।

डिप्टी कमिशनर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह दीवाली एक बार फिर लोगों के लिए शांति, और खुशहाली ले कर आयेगी, के साथ ही उनमें भाईचारक सांझ को और मज़बूत करेगी।

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस त्योहार को जाति, रंग, नसल और धर्म के भेदभाव से पर उठ कर रवायती उत्साह और जोश के साथ मनाया जाये, जिससे सदभावना और एकता के बंधन को और मज़बूत किया जा सके।

डी.ई.ओ श्री रामपाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को ज़िले के स्कूलों और ऐसे विशेष रिसोर्स केन्द्रों के द्वारा मुफ़्त शिक्षा और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है ।

 

Spread the love