खन्ना, 30 दिसम्बर 2021
खन्ना शहर को साफ सुथरा और बीमारियों से मुक्त रखने के लिए कैबिनेट मंत्री श्री गुरकीरत सिंह जी ने 25 लाख रुपये की लागत से कुष्ठ आश्रम रोड पर तिवारी चौक से अमलोह रोड तक की सीवरेज पाइप लाइन का उद्धघाटन किया।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों के लिए नए साल के अवसर पर 125 करोड़ रुपए का तोहफा
गुरकीरत सिंह जी ने वार्ड नंबर 11 के एमसी श्री अमित तिवारी जी की अगुवाई और शहरवासियों के सहयोग से इस परियोजना का उद्धघाटन करते हुए कहा कि खन्ना शहर को साफ सुथरा बनाना इस लिए भी जरूरी है ताकि बरसात के मौसम में पानी गलियों में खड़ा हो, लोगों को आने जाने की कोई परेशानी न हो, यह खन्ना शहर के विकास की दिशा में एक और कदम है।शहरवासियों ने कहा कि गुरकीरत सिंह कोटली जी लगातार लोगों में घूमकर दौरा कर रहे हैं और शहर और गांव की समस्याओं से अवगत होकर उनको ठीक करवा रहे है। जिस वजह से शहर वासियों के मंत्री जी पर भरोसा और भी मजबूत होता जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान विकास मेहता, वार्ड नंबर 11 के एमसी और जिला युवा प्रधान अमित तिवाड़ी, राजनीतिक सचिव हरिंदर सिंह कनेच, पी.ए. नवजोत सिंह सोही, डब्लू चंद्रा, गुरी और अशोक कुमार उपस्थित रहे।