कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला की नई पहल, घर अकेले बैठ काम करते हुए की वीडियो जारी कर लोगों को करोना वायरस से बचने कि की अपील

करोना वायरस फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे हैं पुख्ता प्रबंध: सिंगला
चंडीगढ़, 21 मार्च:
नोवल कोरोना वायरस से इस समय दुनिया के 160 से अधिक देश प्रभावित हो चुके हैं और इसने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पंजाब में भी इसके शुरुआती मामले देखने को मिल रहे हैं जिसके मद्देनजऱ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ व्यापक स्तर पर ज़रुरी प्रयास किये जा रहे हैं। पंजाब के शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक नई पहल की है जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री घर से ही अपना काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही घर के अंदर बैठे ही इन्टरनेट और मोबाइल के ज़रिये प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों के साथ संबंध कायम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में श्री सिंगला ने लोगों को सावधानियां बरतने की अपील भी की है।
कैबिनेट मंत्री सिंगला द्वारा साझी की गई यह वीडियो वर्तमान समय की बड़ी ज़रूरत है क्योंकि जहाँ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रही है, वहीं उनकी तरफ से साझी की गई वीडियो कोरोना से बचने के लिए लाभप्रद साबित होगी। वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रह कर सरकार और प्रशासन की सभी हिदायतों का पालन करना चाहिए।
श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग घरों में ही रहकर ज़रूरी सावधानियां बरतते हुए और घर व अन्य प्रयोग के सामान को सैनेटाईज़ करते हुए अपनी तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सऐप पर साझा करें जिससे दूसरों को भी कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए की जा रही व्यापक कार्यवाही में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी लोग अपनी तस्वीरों को उनके सोशल मीडिया खातों पर भेजेंगे, वह ख़ुद उनको सोशल मीडिया के ज़रिये अन्य लोगों के साथ साझा करेंगे।
श्री सिंगला ने कहा कि घर और प्रयोग के अन्य सामान जैसे कि मोबाइल, कार आदि को सैनेटाईज़ करने की विधि भी लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करें ताकि इसे अन्य लोगों तक पहुँचाकर सबके भले के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
Spread the love