चंडीगढ़, 21 मार्च:
राज्यभर में निर्माण कामगारों की मुश्किलें दूर करने के यत्न के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 के कारण रोजग़ार के मौके घटने के कारण सभी रजिस्टर्ड निर्माण कामगारों के लिए तीन-तीन हज़ार रुपए की तत्काल राहत देने का ऐलान किया है।
यह खुलासा करते हुए आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस गरीब समर्थकीय कदम से राज्यभर में 3.2 लाख निर्माण कामगारों के बैंक खातों में डाल दिए जाएंगे।
एक सरकारी ने प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए 96 करोड़ रुपए जारी किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग को हुक्म दिए कि सोमवार तक लाभपात्रीयों के बैंक खातों में यह राशि पड़ जानी चाहिए। कैप्टन अमरिन्दर सिंह पहले ही संकट की इस घड़ी में समाज के ऐसे वर्गों की सहायता करने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहरा चुके हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कामगारों को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने और सभी एहतियाती कदम उठाने की अपील की। उन्होंने इन कामगारों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार उनकी और उनके परिवारों की हर संभव मदद करेगी।