कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन मंत्रीमंडल ने पूर्व मुख्य सचिव रत्तड़ा के देहांत पर दुख व्यक्त

Captain Amrinder Singh on punjab budget session 3

चंडीगढ़, 28 अप्रैलः
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब मंत्रीमंडल ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्य सचिव वाई.एस. रत्तड़ा के देहांत पर दुख व्यक्त किया।
मीटिंग के दौरान मंत्रीमंडल ने श्री रत्तड़ा द्वारा पंजाब की सेवा और राज्य की बेहतरी के लिए डाले योगदान की सराहना की, जबकि मुख्यमंत्री ने उनको काबिल अफसर और बढ़िया मानव के तौर पर याद किया।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री रत्तड़ा को अपने पुराने मित्र और कुशल सिवल प्रशासक के तौर पर याद करते हुये कहा ‘‘हम दोनों ने फौज में इकठ्ठा कमीशन हासिल किया था परन्तु श्री रत्तड़ा इंजीनियरिंग कोर में चले गए, जबकि मैं इनफैंटरी से जुड़ गया।’’
मुख्य सचिव विनी महाजन ने श्री रत्तड़ा को सच्चाई पर पहरा देने वाला ईमानदार अफसर बताया, जबकि राणा सोढी ने उनके देहांत को पंजाब के लिए बड़ी क्षति बताया।

Spread the love