चण्डीगढ़, 3 नवंबर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के यूथ विंग के अध्यक्ष और विधायक मीत हेयर ने प्रदेश की बेकाबू हुई कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि गृह मंत्रालय भी कैप्टन अमरिन्दर सिंह के पास है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा मीत हेयर ने कहा, ‘‘इस समय पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, जंगलराज का बोलबाला है। यही कारण है कि सत्ताधारी कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के पास नाजायज हथियार रखे हुए हैं। जिसकी पुष्टि बठिंडा जिले के कांग्रेसी नेता से बरामद हुए हथियार ने कर दी है। अपराधियों के हौंसले बुलंद और पुलिस प्रशासन के हौंसले पस्त हैं। तरनतारन में एक पुलिस अधिकारी की शरेआम हुई हत्या इस की ताजा मिसाल है।
मीत हेयर ने कहा कि कत्ल, लूटपाट, डाका फिरोतियां, अगवा, बलात्कार समेत शराब, नशे और हथियारों की तस्करी जैसे कोई ऐसे अपराध नहीं हैं जो पंजाब के अखबारों की सुर्खियां न बन रहे हों।
मीत हेयर ने हैरानी प्रगट करते कहा कि एक तरफ पंजाब की जेलों में बैठे गैंगस्टर और देश विरोधी तत्व बिना किसी डर के गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, दूसरी तरफ पंजाब सरकार यू.पी. के खूंखार अपराधियों को अपनी, जेलों में पनाह दे रही है।
मीत हेयर ने कहा कि बेकाबू अमन-कानून के लिए जिम्मेदार अमरिन्दर सिंह को अपनी तुरंत गद्दी छोड़ देनी चाहिए।