सफाई कर्मचारियों को पक्का करवाने के मामले पर झूठ बोलने के लिए राज कुमार वेरका मांगे माफी-लाल चंद
माफी न मांगने पर आम आदमी पार्टी करेगी वेरका का घेराव
श्री अमृतसर साहिब, 25 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पंजाब के सफाई कर्मचारियों की मांगें न मानने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अलोचना करते कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्के करने का कैप्टन अमरिंदर का वायदा एक बार फिर झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और हलका पायल के इंचार्ज मनविंदर सिंह ग्यासपुरा और ‘आप’ के एस.सी.विंग के प्रांतीय प्रधान और हलका भोआ के इंचार्ज लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के दूसरे वर्गों की तरह सफाई कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है, क्योंकि मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारी यूनियन नेताओं के साथ कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के किये वायदे से पलट गए हैं।
प्रधान लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कदम पर कदम पर दलित वर्ग के साथ धोखा किया है। इस सरकार ने दलित वर्ग के विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद करने के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में बड़े स्तर पर घोटाला किया, मुलाजि़मों को तरक्कियां नहीं दी और 85वीं संवैधानिक संशोधन लागू करने से टालमटोल किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में स्थानीय सरकारों के अधीन काम करते कच्चे सफाई मुलाजि़म अपनी मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं और अब उन्होंने काम छोड़ हड़ताल शुरू की हुई है। इस कारण पंजाब के शहरों में हर गली, मोहल्ले में कूड़ों के ढेर लगे हुए हैं और बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने दोष लगाया कैप्टन अमरिंदर सिंह सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं के साथ कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्के करने और अन्य मांगें मानने का वायदा किया था, परन्तु कैप्टन ने यह वायदा पूरा नहीं किया।
हलका पायल के इंचार्ज मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सबक लेना चाहिए, जिस ने सफाई कर्मचारियों को हर तरह की सुविधा प्रदान की है और उनके लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सीवरेज नालों की सफाई करने के लिए आधुनिक मशीनरी का प्रयोग किया जाता है, जिससे किसी भी सफ़ाई कर्मचारी को कोई नुक्सान न हो।
आप नेताओं ने कांग्रेस के विधायक राज कुमार वेरका को कर्मचारियों के साथ झूठ बोलने के मामले में माफी मांगनी चाहिए और तुरंत विधान सभा और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा देना चाहिए, क्योंकि वेरका ने सफाई कर्मचारियों को रेगुलर करने और अन्य मांगें स्वीकार करने का ढंढोरा पिट कर पंजाब वासियों को गुमराह करने का यत्न किया है। जबकि सच्चाई यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सफाई कर्मचारियों को कोई इंसाफ नहीं दिया केवल लारे ही लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायक राज कुमार वेरका ने समूह सफाई कर्मचारियों से माफी न मांगी तो आम आदमी पार्टी वेरका का घेराव करेगी।