सीबीएसई ने 2021 की बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करने की तिथि बढ़ा कर 31 अक्टूबर कर दी है । सीबीएसई के अधिकारियों ने छात्रों वउनके माता– पिता की मजबूरियों को देखते हुए इस तारीख को 15 अक्टूबर 2020, से 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया है। परीक्षा की लेटफीस जमा करने की तारीख 1 नवंबर 2020, से 7 नवंबर 2020 कर दी गई है । सूत्रों से सीबीएसई के अधिकारियों को पता है कि छात्रों व
उनके माता पिता के लिए इस कोविड-19 की महामारी के दौरान मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
फीस जमा करने की आखिरी तिथि:
फीस जमा करने के आखिरी तिथि अधिकारियों द्वारा 31 अक्टूबर 2020 तय की गई है।
दसवीं व बारहवी कक्षा की फीस:
दोनों कक्षाओं की फीस अलग–अलग है । दसवीं कक्षा के छात्रों की फीस 1800 तय की गई है और बारहवी कक्षा के छात्र 3100 रखी गईहै।
दिल्ली सरकार ने आखिर सीबीएसई से क्या कहा ?
“यह प्रस्तुत किया जाता है कि कुछ लोगों और संगठनों ने कल्याणकारी उपाय के रूप में वित्तीय सहायता की पेशकश करने की इच्छा व्यक्त की है और कुछ स्कूलों के कुछ छात्रों के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं। इसके मद्देनजर, CBSE से अनुरोध है कि परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख को बढ़ाकर 15 अक्टूबर के स्थान पर 14 नवंबर कर दिया जाए, ” दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अपने पत्र में कहा।
आखिर सीबीएसई ने फीस जमा करने की तारीख क्यों बढ़ाई?
सीबीएसई ने आखिरी तिथि को टालने का निर्णय तब लिया जब दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय से आए पत्र में उनसे अनुरोध कियागया कि छात्रों व उनके माता पिता की स्थिति समझते हुए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2020 से बढ़ा कर 14 नवंबर 2020 कर दी जाए ।