दिल्ली, 20 FEB 2024
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (मिंडा/एक्वायरर) द्वारा प्रिकोल लिमिटेड (प्रिकोल/लक्ष्य) की इक्विटी शेयर पूंजी के 8.79 प्रतिशत (लगभग) तक के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन मिंडा द्वारा प्रिकोल की इक्विटी शेयर पूंजी के 8.79 प्रतिशत (लगभग) तक के अधिग्रहण से संबंधित है।
एक्वायरर ऑटो-कंपोनेंट पार्ट्स के निर्माण के व्यवसाय में लगा हुआ है और भारत में विभिन्न क्षेत्रों में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) और टियर-1 को आपूर्ति करता है।
टारगेट पूरे भारत और विश्व स्तर पर ओईएम, टियर-1 और रिप्लेसमेंट बाजारों के लिए ऑटोमोबाइल घटकों के निर्माण के व्यवसाय में लगा हुआ है।
सीसीआई के विस्तृत आदेश का पालन किया जाएगा।