मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अजनाला चुनाव रैली में चली गोली की डीजीपी से रिपोर्ट तलब

CEO seeks report from DGP on firing at Ajnala election rally
CEO seeks report from DGP on firing at Ajnala election rally

– अमृतसर के ज़िला निर्वाचन अधिकारी- कम- डिप्टी कमिश्नर से भी कार्यवाही रिपोर्ट माँगी

चंडीगढ़, 18 मई 2024

अजनाला में कांग्रेस की चुनाव रैली के दौरान चली गोली के बारे पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने डीजीपी से रिपोर्ट माँगी है। अमृतसर से कांग्रेसी उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की तरफ से शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंधी डीजीपी को पत्र लिख कर तथ्य आधारित रिपोर्ट जल्द पेश करने के लिए कहा है जिससे आगे  भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दी जा सके।

एक अलग पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अमृतसर के ज़िला निर्वाचन अधिकारी- कम- डिप्टी कमिश्नर को तुरंत इस मामले पर ध्यान केंद्रित करके कार्यवाही रिपोर्ट की भी माँग की है।

Spread the love