जालंधर, 7 नवंबर 2022
जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने आज जालंधर पश्चिम विधायक शीतल अंगुराल और करतारपुर विधायक बलकार सिंह की मौजूदगी में पदभार संभाल लिया है ।
और पढ़ें – शिरोमणी अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया
जिला योजना समिति के दफ्तर में आयोजित समारोह के दौरान विधायक शीतल अंगुराल और विधायक बलकार सिंह ने अमृतपाल सिंह को पद संभालने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे और जिले के विकास के लिए बढिया योजनाएं बनाएंगे।
जिला योजना समिति के नवनियुक्त चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाएंगे और सरकार द्वारा व्यक्त विश्वास को बनाए रखेगें।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के गांवों/शहरों/कस्बों के विकास के लिए योजनाएं तैयार करना और उनको जमीनी स्तर पर लागू करना होगी। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य कर जिले के व्यापक विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगें। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की नेता राजविंदर कौर, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह आदि मौजूद थे।