चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडू़आं में दूसरे चंडीगढ़ 6यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज़

Chandigarh Music & Film Festival kicks off at Chandigarh University, Gharuan
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿਖੇ ਦੋ ਰੋਜ਼ਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮਿਊਜ਼ਿਕ ਐਂਡ ਫ਼ਿਲਮ ਫੈਸਟੀਵਲ ਦਾ ਸ਼ਾਨੋ-ਸ਼ੌਕਤ ਨਾਲ ਆਗ਼ਾਜ਼
पंजाब की विरासत बेहद समृद्ध है: युवा पीढ़ी को पंजाब के इतिहास से परिचित कराने का माध्यम बन सकती हैं फिल्में: कुलतार संधवान, पंजाब
विधानसभा के स्पीकर पहले दिन सौरभ शु1ला, प्रीति सप्रु, अभिषेक दुधिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों से की मुलाकात

एसएएस नगर 21 अप्रैल
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडू़आं में दूसरे चंडीगढ़ 6यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज़ हुआ, जिस दौरान पंजाब विधानसभा स्पीकर श्री कुलतार संधवान ने बतौर मु2यातिथि कैंपस में शिरकत की।

और पढ़ें :-डिप्टी कमिशनर ने लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की

फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में प्रसिद्ध भारतीय फिल्म डायरे1टर, प्रोडयूसर श्री इ6ितयाज अली, अभिनेता श्री सौरभ शु1ला, श्री दिलीप सेन, श्री अखिलेंद्र मिश्रा, श्री शाहिद माल्या, सपना चौधरी, श्री केसी बोकाडिया, श्रीमति प्रीति शप्रू, श्री अभिषेक दुधिया, श्री गेवी चहल के साथ श्री सतिंदर स8ाी, अर्जुमन मुगल, राणा जुगना और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं, जिस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा सभी प्र2यात गणमान्यों को स6मानित किया गया।

इस दौरान पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवान ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब की एक समृद्ध विरासत है और युवा पीढ़ी को इसके बारे में जागरूक करने के लिए फिल्में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होंगी। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ पंजाब की विरासत को संजोकर हमें आने वाली पीढयि़ों के लिए एक नया पंजाब बनाने की जरूरत है, जिसके लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब को विदेश जाने वाले युवाओं के लिए पंजाब में ही उचित अवसर मुहैया करवाने चाहिए। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षकों और माता-पिता का स6मान बहुत जरूरी है, जिससे हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रयासों और बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी पंजाब की संस्कृति को बढ़ावा देने में सक्षम है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध निर्देशक श्री इ6ितयाज अली ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ भूमि पर गुरुओं और संतों का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि यहां की नदियां, नहरें, कृषि और पर्यावरण की समृद्ध विरासत है। उन्होंने छात्रों से पंजाब की विरासत, नदियों और पर्यावरण को संरक्षित करने का आग्रह किया।
इस दौरान प्रसिद्ध ए1टर, राइटर और फिल्म डायरे1टर सौरभ शु1ला ने इस उत्सव के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि फिल्में अभिव्यक्ति का साधन हैं और हमें जीवन की वास्तविकता को शानदार तरीके से बताने की अनुमति देती हैं, जबकि अनुभवी फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया ने उत्सव के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसने उन्हें एक लंबे अरसे के बाद एक मंच पर एक साथ रहने का अवसर दिया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति सप्रू ने कहा कि पंजाब इस तरह समृद्ध करना होगा, ताकि हमारी युवा पीढ़ी इसे छोडकऱ विदेशों में पलायन की प्रवृ8िा को छोड़ दे। उन्होंने कहा कि पंजाबी के बिना कोई पंजाब नहीं है। हमें अपने इतिहास के बारे में सभी अच्छी चीजों को संरक्षित करने और उनके संरक्षण में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतनाम सिंह संधू के प्रयास सराहनीय हैं और मुझे विश्वास है कि इनकी पैरवी में पंजाबी स5यता और फल-फूलेगी।
इस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू ने अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है। इस प्रकार यह महत्वपूर्ण है कि सिनेमा के रूप में कला को संरक्षित और बढ़ावा दिया जाए और इस दिशा में इस प्रकार के फेस्टिवल अधिक महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को एक बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना चाहिए था तथा मेरा प्रस्ताव है कि इस साल के अंत में एक बड़ा फिल्म एंड 6यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया जाए, जिसमें 50 हजार लोग इन हस्तियों से प्रेरित हों।
फेस्टिवल के दूसरे दिन, 6यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी 22 अप्रैल को दि कश्मीर फाइल्ज के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित टीम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचेगी और छात्रों के साथ बातचीत करेगी। इसके अलावा सौरभ शु1ला, अभिषेक दुधैया और अखिलेंद्र मिश्रा के साथ विशेष टॉक शो छात्रों को प्रोत्साहित करेगा। गौरतलब है कि 2 दिवसीय फेस्टिवल फिल्म प्रेमियों, छात्रों और उभरते फिल्म निर्माताओं को न केवल ट्राईसिटी से, बल्कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे आसपास के राज्यों के फिल्म निर्माताओं और इंडस्ट्री के पेशेवरों की महत्वपूर्ण भागीदारी और उत्साह को देखने का अवसर प्रदान कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 6यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल के लिए 150 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत फीचर फिल्म, लघु फिल्म, वृ8ाचित्र, एनिमेटेड फिल्म, 6यूजिक फिल्म फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
फोटो कैप्शन: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चंडीगढ़ 6यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करते विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवान, फिल्म डायरे1टर सौरभ शु1ला, फिल्म डायरे1टर इ6ितयाज अली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू और अन्य प्रमुख हस्तियां।
Spread the love