कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री बदलना बहुजन समाज पार्टी की जीतः जसवीर सिंह गढ़ी

JASVEER SINGH GARHI
ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਸੰਘਰਸ਼ ਅਤੇ ਸ਼ਹਾਦਤ ਦੀ ਗਾਥਾ ਨੂੰ ਇਤਿਹਾਸ ਦੇ ਸੁਨਹਿਰੇ ਪੰਨਿਆ ਤੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਯਾਦ ਰੱਖਿਆ ਜਾਵੇਗਾ: ਗੜ੍ਹੀ

चंडीगढ़/जालंधर, 18 सितंबर 2021

कांग्रेस पार्टी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री को बदलना बहुजन समाज पार्टी की जीत है और यह बसपा की मजबूती की ही निशानी है कि कांग्रेस पार्टी का सारा जोर अब इस बात पर लगा हुआ है कि बसपा को पंजाब में रोका कैसे जाए लेकिन बसपा कांग्रेस के रोकने पर नहीं रूकने वाली क्योंकि बसपा के कार्यकर्ता अब पंजाब में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने की पूरी तैयारियां कर चुके हैं और अब यदि इंतज़ार है तो सिर्फ और सिर्फ चुनावों की घोषणा का।

और पढ़ें :-कांग्रेस भाजपा नेताओं द्वारा जातिसूचक शब्दों का अपमान बर्दास्त नहीं करेगी बसपा : जसवीर सिंह गढ़ी

यह विचार बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रस्तुत किए। वे पंजाब के ताजा सियासी हालातों के संदर्भ में पत्रकारों से साथ मुखातिब थे जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2002 से 2007 तक पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार थी और उसके मुख्यमंत्री भी कैप्टन अमरेंद्र सिंह ही थे और उस वक्त भी कैप्टन के खिलाफ इससे बड़ी बगावत हुई थी लेकिन उस बगावत के दौरान कांग्रेस हाईकमान कैप्टन की पीठ पर डटकर खड़ी थी जबकि इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो पाया क्योंकि कांग्रेस की पंजाब इकाई और हाईकमान को इस बात का स्पष्ट तौर पर पचा चल चुका है कि बसपा ने पंजाब में कांग्रेस की जड़ों को इस कदर हिलाकर रख दिया है कि अब संभाले नहीं संभला जाएगा और इन हिली हुई जड़ों का ही असर है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से धड़ाम से नीचे आ गिरा है।

स. गढ़ी ने कहा कि वे इस बात के लिए कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि जिसे मर्जी दूसरा मुख्यमंत्री बिठा दें या फिर दूसरे के साथ जातिगत राजनीति के चलते और भी एक दो को बिठा सकते हैं, लेकिन बसपा 2022 में कांग्रेस को सबक सिखाएगी और अब कांग्रेस चाहे जितने भी मुख्यमंत्री बदल ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हकीकत यही है कि कांग्रेस ने पंजाब की जनता के साथ जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया और कांग्रेस के बुरी तरह से फेल होने का यही कारण है।
फोटोः स. जसवीर सिंह गढ़ी

Spread the love