-`आप’ ने 10 मुख्य मुद्दों पर चन्नी सरकार को घेरा
-कांग्रेसी मुद्दे गिनाने के बजाय इनका समयबद्ध समाधान करे
-विरोधी दल की तरह काम कर रही है सत्ताधारी कांग्रेस: `आप’
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलतार सिंह संधवां ने सत्ताधारी कांग्रेस पर प्रदेश और लोगों के लंबे समय से लटके ज्वलंत मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता और सरकार कभी 18, कभी 5 और अब 13 सूत्रीय एजेंडे की गिनती बताने के बजाय उनपर अमल करने की एक तारीख निश्चित करे, क्योंकि पिछले साढ़े 4 साल से पंजाब में सरकार कांग्रेस पार्टी की ही है। लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ऐसे बातें कर रहे हैं जैसे पिछले साढे 4 साल सरकार कांग्रेस की न होकर केवल कैप्टन अमरिंदर सिंह की थी। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे चिट्ठियां खोल रहे हैं जैसे वह सत्ताधारी दल के अध्यक्ष नहीं बल्कि विपक्षी दल के नेता हों। कंलतार सिंह संधवां ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चन्नी सरकार से दस मुद्दों का हिसाब किताब मांगा और सभी लटके मुद्दों के समयबद्ध समाधान के लिए विधानसभा का सत्र तुरंत बुलाने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर और अमरजीत सिंह संदोआ (सभी विधायक) उपस्थित रहे।
और पढ़ो :-सरकार की लोग कल्याण योजनाओं को निचले स्तर तक पहुँचाने के लिए ज़िला प्रशासन गंभीर
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब समेत अन्य पवित्र धार्मिक ग्रंथों गीता और कुरान की बेअदबी हुई, इससे पंजाब के लोगों को गहरा दुख हुआ। इस कारण पंजाब के लोग बेअदबी के आरोपियों की सजा की मांग करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में किसी भी आरोपी को सजा नहीं मिली। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल किया अन्य ग्रंथों समेत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का इंसाफ और साजिशकर्ता/आरोपियों को सजा कब मिलेगी?
सरकार को बेरोजगारी के मामले पर घेरते हुए कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि घर-घर नौकरी का वादा कब पूरा होगा? सरकारी नौकरियां और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल क्या कुछ किया? चन्नी साहब व्हाइट पेपर जारी करें। क्या चन्नी सरकार बता सकेगी कि कितने बेरोजगारों को नौकरी दी? पंजाब में कुल कितने बेरोजगार हैं? बेरोजगारी का 2500 रूपये भत्ता क्यों नहीं दिया?
संधवां ने सवाल किया कि माफिया राज खत्म करने के लिए चन्नी सरकार क्या कदम उठा रही है? शराब माफिया को खत्म करने के लिए शराब कॉरपोरेशन और रेत माफिया के खात्मे के लिए रेत कॉरपोरेशन के वादे पूरे क्यों नहीं किए गए?
कर्जा माफी पर कुलतार सिंह संधवां ने कांग्रेस सरकार से पूछा कि “किसानों और खेत मजदूरों का संपूर्ण कर्जा माफ क्यों नहीं किया? चन्नी सरकार वादा खिलाफी के लिए अन्नदाता और किसान-मजदूरों से माफी मांगे और व्हाइट पेपर जारी करके बताए कि किसान और मजदूरों पर सरकारी और गैर सरकारी कितना कर्जा है और साढ़े 4 साल में सरकार ने कितना माफ किया है?”
पंजाब की जवानी को बर्बाद करने वाले नशा माफिया के संबंध में चुप रहने पर चन्नी सरकार की आलोचना करते हुए संधवां ने कहा कि नशा और नशा माफिया के संबंध में साढ़े 4 साल में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया? बड़े तस्करों और सियासी सरगनाओं को हाथ क्यों नहीं डाला गया? एसटीएफ की रिपोर्ट का लिफाफा क्यों नहीं खुल रहा?
एससी स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत और समूची गैंग की गिरफ्तारी की मांग करते हुए संधवां ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू बताएं कि क्या इसके लिए कोई मुहूर्त निकलवाना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि 4 अधिकारियों पर कागजी कार्रवाई के साथ चन्नी सरकार लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंक सकती।
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ सरकार द्वारा की धोखाधड़ी का हिसाब मांगते हुए संधवां ने कहा कि बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और आश्रितों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलनी आज भी क्यों शुरू नहीं हुई? उन्होंने कहा कि घातक प्राइवेट बिजली खरीद समझौते अभी तक रद्द क्यों नहीं किए गए?
विधायक कुलतार सिंह ने कहा कि पंजाब में बद्तर हुई कानून व्यवस्था ने जहां प्रदेश में डर और भय का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं इससे प्रदेश के व्यापार, कारोबार और उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है। रोजाना अपहरण, फिरौती और लूटमार की घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब को इस संकट से निकालने के लिए चन्नी सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है।
3 Attachments