
जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही नहीं आनी तो पार्टी सी.एम. चेहरा जिसको मर्जी को बनाए
सरकार भाजपा की आएगी जिसने बेअदबी समेत जो भी कुकर्म किए हैं, सबसे हिसाब लिया जाएगा।
चण्डीगढ़, 3 फरवरी 2022
भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा है कि पंजाब में मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को अब फिर से एम.एल.ए. बनने के लाले पड़ गए हैं जिस कारण वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं परन्तु वास्तविकता यह है कि चन्नी चाहे 117 सीटों से लड़ लें पंजाबी उनको हरा कर भेजेंगे।
और पढ़े :-नयागांव काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद “आप” में शामिल हुए
आज यहां एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए सरदार सिरसा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस हाई कमांड चन्नी को दो सीटों से लड़ाने का वही फार्मूला अपना रही है जो राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में दो सीटों से लड़ाने का अपनाया था परन्तु हाई कमांड यह भूल गई कि यह पंजाबी हैं जो चन्नी को हरा कर ही भेजेंगे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सरदार सिरसा ने कहा कि कांग्रेस हाई कमांड आज इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि नवजोत सिद्धू और चन्नी में से मुख्यमंत्री का चेहरा किसा को ऐलाना जाए। उन्होंने कहा कि उन को पता है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापिस नहीं आनी, इसलिए सी.एम. का चेहरा जिसको मर्जी बना सकते हैं परन्तु उनकी सब-से बड़ी चिंता यह है कि सिद्धू को चेहरा न बनाने पर जब वह फिर से कांग्रेस को और पप्पू शब्दों के साथ पुकारेगा तो लोगों को हम क्या जवाब देंगे।
राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए श्री सिरसा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने खुद ही बता दिया है कि उनको 42 विधायकों की हिमायत हासिल थी परन्तु फिर भी हाई कमांड ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया जिस से यह बात स्पष्ट हो गया है कि गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी को तानाशाह बन कर चला रहा है और यह प्राईवेट लिमटिड कंपनी बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उम्र 50 साल हो गई है परन्तु अभी तक उसकी अपनी कोई प्राप्ति नहीं है और वह सिर्फ गांधी नाम के सिर पर देश और दुनियां में विचर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की देश विरोधी सोच तब ही बेनकाब हो गई थी जब वह भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की सर्जीकल स्ट्राईकल के सबूत मांगने लगे थे।
एक सवाल के जवाब में सरदार सिरसा ने कहा कि पंजाब में बेअदबियों की सिर्फ चुनाव का मुद्दा बना दीं गई थीं परन्तु जब अब भाजपा की सरकार प्रदेश में आएगी तो बेअदबियों समेत सभी गुनाहों का हिसाब लिया जाएगा। सरदार सिरसा ने यह भी कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ परन्तु अपने धर्म की चिंता करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश भर में सिख मुख्य राजनीति में आने जिससे राज्यसभा, लोकसभा में एम पी बनने जिससे हम अपनी बात कर सकें और अपने मसले हल करवा सकें।