जालंधर,12 नवंबर 2021
चुनाव तहसीलदार जालंधर श्री सुखदेव सिंह ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के निर्देशों पर ज़िला चुनाव अधिकारी,जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में बी.एल.ओज़ के 28 अगस्त 2021 को राज्य स्तरीय आनलाइन कुइज़ मुकाबले करवाए गए थे,जिस में ज़िला जालंधर से सबंधित पाँच बी.एल.ओ. विजयी रहे।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री चन्नी ने विधान सभा में अकालियों को आड़े हाथों लिया
इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते चुनाव तहसीलदार ने बताया कि इन पाँच विजेता बी.एल.ओज़ जिन में श्री बरिन्दर सिंह (बूथ नं: 45 चुनाव क्षेत्र 32 -शाहकोट), श्री रामेश कुमार (बूथ नं: 85 चुनाव क्षेत्र 33 -करतारपुर), श्री बलजीत कुमार (बूथ नं: 15 चुनाव क्षेत्र 34 -जलंधर पश्चिमी), श्री प्रदीप सिंह (बूथ नं: 129 चुनाव क्षेत्र 35 जलंधर केंद्रीय), और श्री शैली गुप्ता (बूथ नं: 67 चुनाव क्षेत्र 36 जालंधर उत्तरी) शामिल हैं, को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के हस्ताक्षरों वाले ‘सर्टिफिकेट आफ एकचीवमैंट ’ से दफ़्तर में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री सुखदेव सिंह ने समूह बी.एल.ओज़ से अपील की कि जिले में चल रहे स्पैशल समरी रवीज़न प्रोग्राम के अंतर्गत कोई भी योग्य वोटर वोट बनाने से वंचित न रहे । इस अवसर पर ज़िला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुरजीत लाल, के इलावा चुनाव कानूनगो श्री राकेश कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।