मुख्यमंत्री ने दिलाई सेवानिवृत आईएएस विजय वर्धन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ

सेवानिवृत आईएएस सत्यवीर सिंह ने भी ली राज्य सूचना आयुक्त की शपथ

 

चंडीगढ़, 25 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सेवानिवृत आईएएस श्री विजय वर्धन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सेवानिवृत आईएएस श्री सत्यवीर सिंह फुलिया को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों ने हिंदी में शपथ ली।

         बता दें कि महामहिम राज्यपाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा 3 के अधीन समिति की सिफारिश पर सेवानिवृत आईएएस श्री विजय वर्धन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सेवानिवृत आईएएस श्री सत्यवीर सिंह फुलिया को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी है।

         इस मौके पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल मौजूद रहे। इनके साथ-साथ मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री राजीव अरोड़ा, डॉ. सुमिता मिश्रा, श्रीमति जी. अनूपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व शपथ लेने वाले अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-  सूरजकुंड मेले में हर रोज सांस्कृतिक संध्या में दी जा रही है देश-विदेशों के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां

Spread the love