पंजाब सरकार ने बिजली दरों में कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी: परगट सिंह

जालंधर, 2 नवम्बर 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बिजली दरों में 3 रुपए प्रति यूनिट कटौती करने का ऐतिहासिक फ़ैसला ले कर आम जनता को बड़ी राहत प्रदान की है। यह बात शिक्षा, खेल और एन.आर.आई. मामलों के मंत्री स.परगट सिंह आज यहाँ बातचीत करते हुए कही।

और पढ़ें :-परगट सिंह हुए अध्यापकों और विद्यार्थियों के रूबरू

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिजली दरों में कटौती करके राज्य सरकार की तरफ से पंजाब के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक 4 रुपए 19 पैसे से घटाकर 1 रुपए 19 पैसे, 300 यूनिट तक 7 रुपए की जगह 4 रुपए और अन्य स्लैबों में भी इसी तरीके 3 रुपए की कटौती की गई है।उन्होंने कहा कि खपतकारों को यह लाभ देने के साथ पंजाब सरकार पर हर साल 3316 करोड़ रुपए का फ़ाल्तू बोझ पड़ेगा। यह सुविधा 07 किलोवाट तक भार वाले घरेलू खपतकारों के लिए है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 11 प्रतिशत वृद्धि का फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है, जिसकी तरफ से राज्य गरीब और कमज़ोर लोगों सहित हर वर्ग की भलाई के लिए प्रयत्न किये जा रहे हैं।

स. परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पहले 2किलोवाट वाले सभी खपतकारों के बिजली बिलों के बकाए माफ करने, गाँवों में पानी का बिल आगे से 50 रुपए तक करने, लाल लकीर अंदर घर के मालिक को मालिकाना हक देने जैसे फ़ैसले लिए गए है, जिससे जहाँ राज्य के लोग में ख़ुशी की लहर है वहीं पंजाब कांग्रेस सरकार के इस ऐतिहासिक फ़ैसलों की भरपूर प्रशंसा की जा रही है।

Spread the love