इस उपलब्धि के लिए तनिष्का को दी बधाई
चंडीगढ़, 9 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर महेंद्रगढ़ निवासी तनिष्का से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करके आपने हरियाणा का मान बढ़ाया है। आप अच्छी डॉक्टर बन कर प्रदेश व देश के लोगों की सेवा करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं।
श्री मनोहर लाल ने तनिष्का से कहा कि भविष्य में शिक्षा से संबंधित या अन्य किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो सरकार को बताएं, हरियाणा सरकार हर कदम पर आपकी मदद के लिए तैयार है।
तनिष्का ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता अध्यापक है जिनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। मुख्यमंत्री ने तनिष्का के माता- पिता से भी बात की और उन्हें भी बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई दी।