Haryana Government has decided to construct a 200-bedded Maternal and Child Health (MCH) Block at Civil Hospital, Faridabad.

चंडीगढ़, 9 नवंबर – हरियाणा सरकार ने सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बिस्तर वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य (एमसीएच) ब्लॉक के निर्माण का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय से संबंधित एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैंद्घातिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य के छर् जिलों में एमसीएच विंग्स एवं ब्लॉक्स की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला, सोनीपत एवं पलवल के जिला सिविल अस्पतालों में और मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ में एक-एक एमसीएच ब्लॉक निर्माणाधीन है।

और पढ़ें :-पीयू के आचार्य प्रो. अलंकार को महर्षि वाल्मीकि सम्मान

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 100 बिस्तर वाले एमसीएच ब्लॉक के निर्माण की सैंद्घातिक स्वीकृति दी गई थी। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए फरीदाबाद में 200 बिस्तर वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य (एमसीएच) ब्लॉक के निर्माण का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद की आबादी, संस्थागत प्रसूति दर, बिस्तरों की 70 प्रतिशत से अधिक आक्यूपेंसी और स्थल की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बिस्तर वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य (एमसीएच) ब्लॉक की स्थापना की जाएगी।

Spread the love