जिले के 705 सरकारी स्कूलों में 1090.65 लाख रुपये की लागत से सिविल कार्य पूर्ण : डिप्टी कमिशनर

जालंधर, 28 जून :-  

जिले के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढाँचों का विकास करने के उदेश्य से शिक्षा अभियान अधीन ज़िले के 705 सरकारी प्राईमरी/अपर प्राईमरी स्कूलों में 1090.65 लाख रूपये की लागत से सिविल कार्य पूरे किए जा चुके है ।

इस बारे में जानकारी देते हुए आज डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले के 718 स्कूलों में सिविल कार्यों के लिए 1124.45 लाख रुपये की ग्रांट मिली है, जिसमें से 705 स्कूलों में 1090.65 लाख रुपये की लागत से काम पूरा कर लिया गया है और बाकी रहते 13 स्कूलों में 97 प्रतिशित काम पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के 588 स्कूलों में 450.47 लाख रुपये की लागत से मुरम्मत और रख-रखाव का काम किया गया है, जबकि 93 स्कूलों में 636.01 लाख रुपये की लागत से और क्लास रूम का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 24 स्कूलों में 4.16 लाख रुपये की लागत से लड़कियों के लिए अलग से शौचालय की मुरम्मत करवाई गई है।

घनश्याम थोरी ने कार्यों के पूरा होने पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी रहते स्कूलों में भी सिविल कार्य समय पर पूरे किए जाए और विभागीय निर्देशों अनुसार ग्रांट का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए ।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार जिला प्रशासन सरकारी स्कूलों में क्वालिटी शिक्षा सुविधाएं और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए बचनबद्ध है ।

 

और पढ़ें :-  ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे – मुख्यमंत्री

Spread the love