मुख्यमंत्री द्वारा फ़तेह किट मामले में दी क्लीन चिट ने सिद्ध किया कि वह ख़ुद इस घोटाले में हैं शामिल – हरपाल सिंह चीमा

Harpal Cheema
ਬਾਦਲ ਦਲ ਦੀ ਬੁਖਲਾਹਟ ਦੀ ਨਿਸ਼ਾਨੀ ਹੈ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਸਰਵੇਖਣਾਂ 'ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਦੀ ਮੰਗ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ

मामले की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जाए
चंडीगढ़, 16 जून 2021
पंजाब में हुए फ़तेह किट खरीद घोटाले के बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और उच्च आधिकारियों को क्लीन चिट देने के फैसले पर टिप्पणी करते पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा दी गई क्लीन चिट से साबित होता है कि कैप्टन खुद इस घोटाले में शामिल हैं।
बुधवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सवाल किया कि अगर फ़तेह किट खरीद प्रक्रिया में घोटाला नहीं हुआ तो सरकार ने राष्ट्रीय सेहत मिशन के डायरैक्टर (वित्तीय) नीरज सिंगला को क्यों बर्खास्त किया था? चीमा ने कहा कि पंजाब का बच्चा बच्चा जानता है कि कांग्रेस सरकार ने फ़तेह किट का टेंडर कपड़े बनाने वाली कंपनी को दिया, क्योंकि टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी के पास तो मेडिकल उपकरण बनाने का कोई लाइसेंस ही नहीं है, परन्तु इस कंपनी के मालिकों की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बहुत ज़्यादा नज़दीकी है। इसी लिए सरकार ने बार-बार टेंडर जारी करके 837 रुपए वाली फ़तेह किट 1338 रुपए के महंगे मूल्य में खरीद कर पंजाब वासियों की जेबों पर डाका मारा है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से दी गई सफाई कि पंजाब सरकार की किसी भी गलत काम में भागीदारी नहीं है, पर टिप्पणी करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी गलत काम ही किए हैं। कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेचना, फ़तेह किट खरीद घोटाला, दलित वर्ग के विद्यार्थियों के वजीफा रकम में भ्रष्टाचार कैप्टन के मंत्रियों ने किया है, जब कि रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, ड्रग माफिया और केबल माफिया कैप्टन सरकार में वैसे ही चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ़तेह किट खरीद घोटाले’ की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उन्होंने कहा कि जांच के बिना सेहत मंत्री और चहेते आधिकारियों को क्लीन चिट देना मुख्यमंत्री का फरमान है इंसाफ नहीं। चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार और धक्केशाही का हिसाब लेने के लिए तैयार बैठे हैं और आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह को सत्ता से बाहर कर देंगे।

 

Spread the love