7 करोड़ रुपए की लागत से पुनः सुरजीत करने के उपरांत मुख्यमंत्री चन्नी ने मानवता को समर्पित किये संगरूर कोठी, बनासर बाग़, मारबल बारांदरी और घंटा घर
संगरूर, 14 दिसंबर 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने आज संगरूर की विरासत को दृश्यमान करते हुये तीन दिवसीय ‘संगरूर विरासती मेले ’ का बनासर बाग़ से आग़ाज़ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने करीब 7करोड़ रुपए की लागत से संगरूर कोठी, बनासर बाग़, मारबल बारांदरी और घंटा घर को पुनः सुरजीत करने और अपग्रेडेशन करने के उपरांत मानवता को समर्पित करने की रस्म वित्त मंत्री पंजाब स. मनप्रीत सिंह बादल और लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला की मौजूदगी में अदा की।
और पढ़ें :-आप’ के नेतृत्व वाले बाहरी लोग ख़ुद को जनता की आवाज़ के तौर पर पेश करने के लिए उतावले – चन्नी
इस मौके पर मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने विरासती मेले की स्टेज से अदाकारों और लोक साज़ बजाने वालों की सराहना करते हुये ख़ुद भी नौजवान कलाकारों के साथ जाकर साज़ बजाऐ। ज़िला प्रशासन की तरफ़ से डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर और अन्य अधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया और एक पुस्तक ‘संगरूर देन्न एंड नाओ टेल आफ ए सिटी’ भी भेंट की।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि संगरूर विरासती मेले के अंतर्गत 15 और 16 दिसंबर को भी बनासर बाग़ में लोक कलाओं पर आधारित समागमों की पेशकारी की जायेगी जिसमें पंजाब भर से आए कलाकार और नाटककार अपने हुनर की बखूबी पेशकारी करेंगे।
आज के उद्घाटनी समारोह के मौके पर श्री संजय कुमार विशेष मुख्य सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, श्रीमती कंवलप्रीत कौर डायरैक्टर पर्यटन विभाग, डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर, ए.डी.सी श्री अनमोल सिंह धालीवाल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।