शिमला, 31 अगस्त 2021
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने 28 अगस्त, 2021 को देहरादून में अंतिम सांस ली। वह 72 वर्ष के थे और 1996 से 2013 तक शिमला में प्रधान संवाददाता टाइम्स आॅफ इंडिया रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीश भट्ट वरिष्ठ पत्रकार थे, जिन्होंने शिमला में सोलह वर्षों से अधिक समय तक टाइम्स आॅफ इंडिया में अपने सेवाएं दी। पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।