CM HANDS OVER CHEQUE WORTH RS 1 CRORE  AS FINANCIAL ASSISTANCE TO FAMILY OF MARTYR NAIK SURINDER SINGH

martyr Naik Surinder Singh
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਸ਼ਹੀਦ ਨਾਇਕ ਸੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਵਿੱਤੀ ਸਹਾਇਤਾ ਵਜੋਂ ਇਕ ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਚੈੱਕ ਸੌਂਪਿਆ
मुख्यमंत्री ने शहीद नायक सुरिन्दर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा
शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराई

 

चंडीगढ़, 18 जून 2024

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय सेना में ड्यूटी दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले शहीद नायक सुरिन्दर सिंह के परिवार को मंगलवार को वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा।

शहीद के पारिवारिक सदस्यों को चैक सौंपते मुख्यमंत्री ने कहा कि नायक सुरिन्दर सिंह निवासी गाँव डूडियां (मुनक) ने अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीदी प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण वह परिवार को पहले यह चैक नहीं सौंप सके थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आचार संहिता हटते ही उन्होंने परिवार को चैक सौंपने की अपनी सरकार की वचनबद्धता को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सपूत द्वारा देश के लिए दिए गये महान बलिदान के सम्मान के तौर पर परिवार को यह वित्तीय सहायता दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरा देश शहीद का ऋणी है, जिसने देश और इसके लोगों की ख़ातिर अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह नम्र सा प्रयास देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए इस बहादुर योद्धा के बहुमूल्य योगदान को सजदा है।