मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सात मशहूर शख्सियतें स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित

लुधियाना, 15 अगस्त:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरू नानक स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेमिसाल योगदान देने वाली सात शख्सियतों को सम्मानित किया।
यह अवॉर्डी समाज सेवा, थियेटर, खेल, व्यापार और सरकारी सेवा के क्षेत्र से सम्बन्धित हैं, जिन्होंने अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बेमिसाल कोशिशों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई।
राज्य स्तरीय समारोह के दौरान स्टेट अवॉर्ड हासिल करने वालों में प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षा शास्त्री और पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी (पटियाला), समाज सेवा और आसरा वैलफेयर सोसायटी के प्रमुख रमेश कुमार मेहता (बठिंडा), प्रसिद्ध थियेटर शख्सियत प्रान सभरवाल (पटियाला), संगीतकार और गायक हरगुन कौर (अमृतसर), ट्रैक्टर मैनूफैक्चरर और कारोबारी अमरजीत सिंह (पटियाला), शॉट-पुट की महिला खिलाड़ी जैसमीन कौर और सीनियर कंसलटेंट ई-गवर्नेंस मिशन टीम (प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायतें विभाग) जसमिन्दर सिंह (मोहाली) शामिल हैं।

 

Spread the love