मुख्यमंत्री द्वारा धान की आम खरीद को जल्द शुरू करने के आदेश

CHARANJIT SINGH CHANNI
PUNJAB CM REITERATES HIS GOVERNMENT’s ENDEAVOUR TO CHERISH PEOPLES’ ASPIRATIONS AT EVERY COST DESPITE LESS TIME

अधिकारियों ने एमरजैंसी मीटिंग बुलाई
मंडी बोर्ड आज शाम 5 बजे तक कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपेगा

चंडीगढ़, 25 अक्तूबरः
पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने आज खरीद एजेंसियों को हिदायत की कि वह पिछले दो दिनों से पंजाब के कुछ हिस्सों में हुयी भारी बारिश के बाद धान की खरीद प्रक्रिया को फिर राह पर लाने के लिए सभी ज़रुरी कदम उठाएं।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये आज ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलां के सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह की तरफ से सभी खरीद एजेंसियों, एफसीआई और मंडी बोर्ड के मुखियों की मीटिंग बुलाई गई। अधिकारियों ने भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति और मंडियों में पड़ी धान की फ़सल पर पड़ने वाले प्रभाव का जायज़ा लिया।
मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि सभी मंडियों में ज़रुरी प्रबंध कर लिए गए हैं और धान के भंडार को तरपालों के साथ ढक दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि संगरूर और पटियाला की कुछ निचली मंडियों में पानी भरने की सूचना मिली थी, जहाँ पानी के निकास के लिए मोटरों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला लिया गया है कि धान को सुखाने और ट्रालियों और ट्रकों के निर्विघ्न प्रवेश और निकास की सुविधा के लिए राज्य भर की मंडियों में पोचा लगाने और सुखाने के लिए मंडी बोर्ड की तरफ से आज रोज़मर्रा दिहाड़ी के आधार पर विशेष लेबर लगाई जायेगी।

और पढ़ें :- परमजीत कैंथ के नेतृत्व में लखबीर सिंह के परिवार ने दिल्ली में अनुसूचित जाति आयोग से की मुलाकात

इस दौरान मंडी बोर्ड को यह भी हिदायत की गई कि जब भी धान में नमी मिले, आढ़तियों धान सुखाने के लिए तुरंत कदम उठाएं जिससे इसकी जल्द खरीद की जा सके। सचिव मंडी बोर्ड को आज शाम 5 बजे तक इस सम्बन्धी की गई कार्यवाही की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
मार्कफैड, पनग्रेन, पनसप और पी.एस.डब्ल्यू.सी के मैनेजिंग डायरेक्टरों के अलावा जी.एम., एफ.सी.आई. को आम खरीद कामों की बहाली करने के लिए किये जा रहे यत्नों का जायज़ा लेने के लिए राज्य भर का दौरा करने के लिए भी कहा गया।
इसी तरह मौसम के साफ़ होने के मद्देनज़र सभी खरीद एजेंसियों को लिफ्टिंग का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। एमडीज़ को अपने जिले के स्टाफ को आज सभी मंडियों का दौरा करने और मार्केट कमेटियों के अधिकारियों, आढ़तियों और किसानों के साथ तालमेल करने और निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का भरोसा देने के लिए आदेश दिए गए।
मार्कफैड के एमडी ने बताया कि धूप के मद्देनज़र आज दोपहर बाद मंडियों में खरीद शुरू होने की उम्मीद है।
यह महसूस किया गया है कि सांझे यत्नों से 24 घंटों के अंदर आम खरीद कामों को पूरी तरह बहाल किया जा सकता है और सभी अधिकारियों को इस सम्बन्धी सख़्त मेहनत करने के लिए कहा गया।
मीटिंग में दूसरों के अलावा एमडी पनसप रवीन्द्र कौशिक, एमडी मार्कफैड वरुण रूजम, जीएम एफसीआइ अर्शदीप सिंह थिंद, डायरैक्टर ख़ाद्य और सिविल सप्लाई अभिनव त्रिखा, मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत और एमडी पीएसडब्ल्यूसी यशनजीत सिंह मौजूद थे।