जयपुर 29, अटूबर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की सौगात दी है। अब सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिकतम12500रुपये की राशि बोनस में देय होगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की अधिकतम11000रु. राशि के स्थान पर बोनस/एसग्रेशिया/उपहार के रूप में अधिकतम12500रु. राशि दी जाएगी।
रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री मुतानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने अधिकतम बोनस12500रुपये दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के इस निर्णय से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य करेंगे।