अब 25 तक बंद रहेगी बड़ू-अणु सडक़

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

हमीरपुर 20 नवंबर 2021

सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते बड़ू-अणु मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 25 नवंबर तक बंद रहेगी। इस संंबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस सडक़ का कुछ कार्य अभी शेष है। इसलिए उक्त सडक़ को अब 25 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधीश ने क्षेत्र के वाहन चालकों से पहले की तरह ही सहयोग करने की अपील की है।

और पढ़ें :-राज्यपाल ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाने पर बल दिया