पंजाब में कामेडियन लगा रहे हैं सीएम बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर: इंद्रेश कुमार

चंडीगढ़, 18 जनवरी :-  पाकिस्तान से जुड़े 560 किलोमीटर बार्डर एरिया वाले पंजाब की बागडोर आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान जैसे व्यक्ति को सौंपने का फैसला कर पंजाबियों से एक भद्दा मजाक है, वहीं कांग्रेस में भी नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की कमान संभालने के लिए हाईकमान को आंखे दिखा रहे हैं, दूसरी तरफ क्या पंजाबी ऐसे हास्य कलाकारों को अपना पंजाब सौंपेंगे। यह कहना है आरएसएस के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार का।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को क्या पंजाब मजाक लगता है, जो इसको गंभीरता से नहीं ले रहे। इन दोनों पार्टियों के पास क्या सिर्फ चुटकले सुनाकर भीड़ एकत्रित करने वाले लीडर ही बचे हैं। आम आदमी पार्टी के संरक्षक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं इतना पढ़े लिखे हैं, परंतु वह पंजाब की कमान ऐसे कामेडियन के हाथ दे रहे हैं, जो कभी किसी बात को गंभीरता से नहीं लेते।

और पढ़ें :- 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल करेंगे पंजाब के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा – राघव चड्ढा