जालंधर, 14 मार्च 2022
कमिशनर, जालंधर मंडल, जालंधर के दफ़्तर में पुराने कंडम सामान (कुर्सियों, मेज़, अलमारियाँ, विद्युत उपकरणों) की नीलामी 24 मार्च 2022 को कमिशनर जालंधर मंडल की अदालत के कमरे के बाहर दोपहर 3:00 बजे की जाएगी।
और पढ़ें :-लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया- अरविंद केजरीवाल
इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए सरकारी वक्ता ने बताया कि हर बोली देने वाले को 1000 रुपए पेशगी दफ़्तर के निरीक्षक के पास जमा करवानी पड़ेगी, जो बोली देने उपरांत वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नीलामी की शर्तें मौके पर सुनाई जाएगी। जिस व्यक्ति के नाम आखिरी बोली होगी, उसे बोली की रकम मौके पर जमा करवानी पड़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि नीलामी पक्की करने का अधिकार केवल कमिशनर के पास है। उनका इस बारे जो फ़ैसला होगा, वह अंतिम होगा।