1201 करोड़ रुपए किए गए ख़र्च
राज्य भर के 900 के करीब अस्पताल एम्पैनल्ड
योजना के अधीन पंजीकृत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए का मुफ़्त सेहत बीमा योजना
अमृतसर, 25 दिसंबर 2021
पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति रहा है, चाहे वह स्वास्थ्य या शिक्षा का क्षेत्र रहा हो, सरकार ने घर-घर तक लोगों को यह सुविधाएं मुहैया करवाई हैं और इसी के अंतर्गत लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत इस योजना के अधीन पंजीकृतत लाभार्थियों को अस्पताल में दाखि़ल होने पर पाँच लाख रुपए का मुफ़्त सेहत बीमा किया जाता है।
और पढ़ें :-राजा वडि़ंग ने अमृतसर दौरे पर आए केजरीवाल को बादलों की बसों के मुद्दे पर घेरा
इन शब्दों के साथ आज श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब ने आज आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना के अधीन शेष परिवारों को भी इस योजना में शामिल करने के लिए रानी का बाग़ में 5 जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय किया। श्री सोनी ने कहा कि इस योजना के अधीन राज्य भर के 30,98,873 लोगों को शामिल किया गया है और 1201 करोड़ रुपए की राशि ख़र्च की गई है।
श्री सोनी ने बताया कि भारत सरकार ने 14,76,924 लाभार्थी इस योजना में शामिल किए थे, परन्तु पंजाब सरकार ने 30,98,873 और लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फ़ायदा दिया जा सके। श्री सोनी ने बताया कि राज्य भर के 900 के करीब सरकारी और प्राईवेट अस्पताल इस योजना के अधीन पंजीकृत किए गए हैं और इस योजना में विभिन्न बीमारियों के कुल 1392 पैकेज हैं, जिनमें से 115 पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित हैं।
श्री सोनी ने जि़ले की बात करते हुए बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना के अधीन जि़ले में 113 अस्पताल पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से 10 सरकारी और 103 निजी अस्पताल हैं। उन्होंने बताया कि जि़ले में अब तक 86,929 मरीज़ इस योजना का लाभ ले चुके हैं, जिसमें से 19,968 सरकारी और 66,961 मरीज़ प्राईवेट अस्पतालों से मुफ़्त इलाज करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 103 करोड़ रुपए की राशि अस्पतालों को जारी की जा चुकी है और बाकी बचे दावे इस योजना के अधीन जल्द निपटाए जाएंगे, जोकि बीमा कंपनियों द्वारा विचाराधीन हैं।
श्री सोनी ने बताया कि जि़ले के 3,71,485 परिवारों के 2,71,320 परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। श्री सोनी ने बताया कि आज रवाना की गईं 5 जागरूकता वैनों को शहर के विभिन्न इलाकों में भेजा गया है, जिससे लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा सके और इस योजना का लाभ 100 प्रतिशत परिवारों तक पहुँच सके।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इस स्कीम के अधीन कैंप लगाकर लाभार्थियों के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।श्री सोनी ने बताया कि इस योजना के अधीन स्मार्ट राशन कार्ड होल्डर, जे फॉर्म धारक किसान परिवार, निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड मज़दूर, छोटे व्यापारी जोकि एक्साईज विभाग से पंजीकृत हैं और प्रामाणित पीले कार्ड धारक पत्रकार इस योजना का लाभ ले सकते हैं। श्री सोनी ने बताया कि सभी अस्पतालों को सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी मरीज़ के दाखि़ल होने से पहले यह पता लगाया जाए कि उसका नाम इस योजना में शामिल है या नहीं। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी का कार्ड नहीं बना तो पहले उसका कार्ड बनाया जाए जिससे वह भी इस योजना का फ़ायदा ले सके।
उन्होंने बताया कि यदि कोई पंजीकृत अस्पताल लाभार्थी का इलाज करने से मना करता है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नं. 104 पर की जा सकती है और ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर स. हरमिन्दर सिंह गिल, विधायक हलका पट्टी, चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा, जि़ला प्रधान कांग्रेस श्री अश्वनी पप्पू, डिप्टी कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह खैहरा, सिवल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. मदन मोहन, काऊंसलर विकास सोनी के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।कैप्शन: श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब जागरूकता वैनों को हरी झंडी देकर रवाना करते हुए। साथ नजऱ आ रहे हैं हरमिन्दर सिंह गिल विधायक हलका पट्टी, चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा, जि़ला प्रधान कांग्रेस श्री अश्वनी पप्पू, डिप्टी कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह खैहरा, सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह और काऊंसलर विकास सोनी।