कैबिनेट मंत्री ने 4.35 करोड़ रुपये की लागत वाली वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
8 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा साफ पानी – मई 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
फगवाड़ा, 3 दिसंबर 2024
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में 100 प्रतिशत आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भविष्य में पानी की कमी का सामना कर रहे क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड द्वारा पीने वाले पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय निकाय मंत्री ने आज फगवाड़ा में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के अवसर पर कहा कि नगर निगम और नगर कौंसिल में जल सप्लाई से संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण अध्ययन के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 4.35 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से संतोखपुरा, गोबिंदपुरा, कोठरा, नकोदर रोड, पुरेवाल नगर और खलवाड़ा रोड के 8 हजार से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए 9 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसमें 1 हजार से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस पूरा प्रोजेक्ट 27 मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर फगवाड़ा नवनीत कौर बल्ल को प्रोजेक्ट की प्रगति पर कड़ी नजर रखने को कहा ताकि इसे समय पर पूरा कर लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट के संबंध में पाक्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान, जिला योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन कश्मीर सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरनूर सिंह मान, दलजीत राजू व अन्य मौजूद रहे।
कैप्शन- स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह 4.35 करोड़ रुपये की लागत वाली वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट ट का शिलान्यास करते हुए ।
__