कैप्टन के मंत्री ही करवा रहे हैं दूसरे राज्यों से पंजाब में धान-कपास की तस्करी – प्रो. बलजिन्दर कौर
चंडीगढ़, 24 नवंबर 2020
केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार सीधे रूप से मिलकर पंजाब के किसानों पर हमले कर रही हैं। पंजाब के किसान जब अपने जमीन बचाने के लिए सब कुछ दाव पर लगा कर संघर्ष कर रहा है तो उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दूसरे प्रदेशों से धान और कपास की तस्करी करवा कर पंजाब की मंडियों में महंगे दाम में बेचने के लिए मदद कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से जारी एक बयान में तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि कैप्टन किसानों के साथ धोखा करना बंद करें।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कठिन समय में किसानों के साथ खड़े होना चाहिए था, परंतु वह किसानों के साथ गद्दारी करते हुए बाहर के राज्यों से कम दाम पर लाए धान और कपास को पंजाब में महंगे दाम में बेचने वालों को पनाह दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान पंजाब के लोगों और किसान जत्थेबंदियों ने खुद बाहर के राज्यों से आए गैरकानूनी अनाज से भरे ट्रक पकड़े थे, परंतु सरकार ने उनका बचाव करते हुए अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर सिर्फ लोगों के आंखों में धूल झोंकने के इलावा ओर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहे तो अनाज की तस्करी करने वालों पर सख्ती करके रोक लगा सकती है, परंतु सरकार इन तस्करों को उत्साह बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब के लोगों के हितों को दाव पर लगा कर हर तरह के तस्करों को मदद करनी बंद करे।