कांग्रेस को झटका देकर कई पदाधिकारी `आप’ में हुए शामिल

AAP
कांग्रेस को झटका देकर कई पदाधिकारी `आप' में हुए शामिल
लुधियाना में कांग्रेस के हलका इंचार्ज व महासचिव रहे अशोक पप्पी पराशर समर्थकों समेत `आप’ में शामिल 

चंडीगढ़ 27 अक्तूबर 2021

सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका देकर लुधियाना से दिग्गज नेता अशोक पप्पी पराशर अपने समर्थकों समेत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। पार्टी के चंडीगढ़-पंजाब मामलों के इंचार्ज एवं विधायक जरनैल सिंह, पंजाब के वरिष्ठ एवं नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, वरिष्ठ नेता एवं विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी मुख्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के महासचिव समेत कई पदों पर काबिज रहे अशोक पप्पी पराशर समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को अधिकारिक तौर पर पर `आप’ में शामिल कराया।

और पढ़ें :-सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत योग्य परिवारों को कवर करके प्रमुख जिलोँ में शुमार हुआ ज़िला जालंधर

इस दौरान चंडीगढ़-पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने कहा कि अशोक पप्पी पराशर के `आप’ में शामिल होने से पार्टी को मजबूती अवश्य मिलेगी, क्योंकि वह राजनीति समेत सामाजिक-धार्मिक व अन्य क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि अशोक पप्पी पराशर लुधियाना में कांग्रेस के हलका इंचार्ज और पंजाब कांग्रेस के महासचिव समेत अन्य पदों पर रह चुके हैं।

अशोक पप्पी पराशर के अलावा उनके भाई लुधियाना के पूर्व पार्षद राकेश पराशर भी `आप’ में शामिल हुए। इसके अलावा लुधियाना में कांग्रेस के महासचिव हरचरण सिंह रिंपी समेत मुकेश नैय्यर, संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेश पराशर, हरमन देयोल, साजन सलारिया, ऋषभ, दीपक और महेश समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं को अधिकारिक तौर पर `आप’ में शामिल कराया गया।

इस दौरान भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ `आप’ में शामिल हुए अशोक पप्पी पराशर ने कहा कि वह `आप’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री की लोकहित में काम करने की सोच के साथ पंजाब भर में `आप’ का झंडा बुलंद करेंगे। इस अवसर पर अशोक पप्पी पराशर ने पंजाब की समूची लीडरशिप का धन्यावाद किया।

Spread the love