कांग्रेस ने गरीब घर का नहीं माफिया मुख्यमंत्री चुना: भगवंत मान

BHAGWANT MANN
ਸਾਰੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਖਿਲਾਫ਼ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
गांधी परिवार का कमाऊ बेटा उनके लिए हीरा हो सकता है, पर पंजाब के लोगों के लिए चन्नी जीरो है: भगवंत मान
भगवंत मान का सवाल; क्या अब माफिया के साथ खड़े होंगे नवजोत सिद्धू?
गांधी परिवार तक पहुँचता है माफिया का पैसा : भगवंत मान

चंडीगढ़, 6 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को कड़े हाथों से लेते हुए कहा, कांग्रेस ने गरीब घर का नहीं माफिया का मुख्यमंत्री चेहरा चुनकर गरीबों और आम लोगों का मजाक उड़ाया है।” मान ने कहा कि कांग्रेस के फैसले ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस पहले की तरह पंजाब को ‘लूटना’ और ‘कूटना’ चाहती है, इस लिए उन्होंने के फिर से एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की घोषणा की है, जिसकी छवि पर एक नहीं बल्कि कई दाग हैं। उन्होंने कहा कि माफिया कांग्रेस की पसंद हो सकता हैं, लेकिन पंजाब के लोगों की नहीं।

और पढ़े :-हमें खुद की नहीं, पजाब और पंजाबी की सुरक्षा करनी है – भगवंत मान

मान ने कहा कि कांग्रेस पता नहीं किस मुहं से चन्नी को गरीब मुख्यमंत्री कह रही है। जिसके रिश्तेदारों के घर हल ही में ईडी की छापेमारी के दौरान माफिया और ट्रांसफर-पोस्टिंग भ्रष्टाचार से जुड़े नोटों की ढेर मिले है, जिनके बेटे-भांजे करोड़ों की लग्जरी कारों में घूमते है।

मान ने कहा कि कांग्रेस को लोगों ने कई बार मौका दिया है लेकिन उनके शासन में पंजाब कर्जदार और गरीब लोग और गरीब हो गए हैं, लेकिन उनके अपने नेता अमीर होते गए, क्योंकि कांग्रेस ने गरीबों और दलितों के वोटों के लिए उनका राजनीतिक फायदा तो उठाया, लेकिन उनके विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा, “आज राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि माफिया कैप्टन या चन्नी के नेतृत्व में नहीं बल्कि गांधी परिवार के नेतृत्व में चल रहा है। इसी लिए उन्होंने गाँधी परिवार के कमाऊ पूत को फिर से आगे ला दिया। लेकिन पंजाब की जनता जानती है कि कांग्रेस जिसे हीरा कह रही है, वह पंजाब के लिए और पंजाब के लोगों के लिए ज़ीरो है।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कभी गरीबों के साथ खड़ी नहीं हुई और न ही राहुल गांधी और न ही कांग्रेस के किसी अन्य नेता ने गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस और कांग्रेसियों के बीच लड़ाई हमेशा से सिर्फ कुर्सी के लिए ही रही है।

राहुल गांधी ने ठीक ही कहा कि राजनीति अब आसान नहीं है क्योंकि पंजाब के लोग अच्छी तरह से जागरूक हो गए हैं और माफिया को संरक्षण देने वालों को पंजाब की बागडोर वापस ना देने का मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से कांग्रेस और अन्य पारंपरिक दलों ने पंजाब को बारी बांध कर  लूटा है।

भगवंत मान ने आगे कहा कि चरणजीत चन्नी के मुंह से रेत माफिया के बारे कुछ सुनना हास्यास्पद लगता है, क्योंकि चन्नी के अपने दामन पर भ्रष्टाचार और रेत माफिया से लेकर चरित्रहीन होने तक के निशान हैं, जिसकी पुष्टि चन्नी के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी की है। चन्नी के मुख्यमंत्री रहते हुए नशा वैसे का वैसे ही बेचा जा रहा है, बिक्रम मजीठिया खुलेआम आज़ाद घूम रहा था, परिवहन माफिया के खिलाफ कार्रवाई एक फोटो शूट स्टंट बन कर रह गई और रेत माफिया में चरनजीत चन्नी का अपना नाम बोलता है।

भगवंत मान ने कहा, “चन्नी कहते है कि वह 3 महीनों के मुख्यमंत्री थे और उनकी कारगुजारी से वोट मिलेगी। चन्नी याद रखें कि वह कांग्रेस की 59 महीनों की सरकार के मुख्यमंत्री थे और कैप्टन की  केबिनेट में यह सभी कांग्रेसी नेता मंत्री थे। अली बाबा बदल कर चोरों को नयें विभाग देकर कांग्रेस सरकार जवाबदेही से भाग नहीं सकती।” मान ने यह भी कहा कि चन्नी ने 111 दिनों की सरकार में करोड़ों-अरबों रुपये लूट लिए है, लेकिन आंखों पर पट्टी बांधकर कि गई घोषणाओं में से किसी भी घोषणा पर अमल नहीं किया, जिस कारण चन्नी का जगह-जगह खोखली घोषनाएं करने वाले ‘ऐलान सिंह’ के नाम से मज़ाक उड़ रहा रहा है।

भगवंत मान ने चन्नी के अपनी और अपनी पत्नी के नाम पर कोई संपत्ति ना रखने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सभी कुछ अपने बेटे, भतीजे और भांजों को देकर किस की आँखों में धूल झोंकने कि कोशिश कर रहे है चन्नी। उन्होंने ड्रमों के मामले में चन्नी की तुलना मोदी से की और कहा कि पंजाब के लोग हर ड्रामे को पिछले 4 महीनों में देख चुके है,चन्नी ने घोषनाएं की और होर्डिंग लगवाए, जबकि एक भी घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया। भगवंत मान ने नवजोत सिद्धू के लिए इसे परीक्षा कि घड़ी कहा और पूछा, “क्या अब नवजोत सिद्धू माफिया साथ खड़े होंगे? साथ ही अब सिद्धू को कोनसा घोडा माने, यह वह खुद ही बता दे।”