रोडवेज तथा पनबस को बर्बाद कर ट्रांसपोर्ट माफिया की मदद कर रही है कांग्रेस: हरपाल सिंह चीमा

Harpal Cheema
ਬਾਦਲ ਦਲ ਦੀ ਬੁਖਲਾਹਟ ਦੀ ਨਿਸ਼ਾਨੀ ਹੈ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਸਰਵੇਖਣਾਂ 'ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਦੀ ਮੰਗ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ

रोडवेज,पनबस कर्मियों से किए वादों से मुकरने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पद से दें इस्तीफा
चंडीगढ़, 9 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता (एलओपी) हरपाल सिंह चीमा ने पनबस, पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के ठेका कर्मी और आउटसोर्स कर्मचारियों की राज्य स्तरीय हड़ताल का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्राइवेट बस माफिया को बढ़ावा देकर सरकारी ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को खत्म करना चाहती है।
हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफिया को बढ़ावा देने के लिए पिछली बादल सरकार की तरह ही सरकारी परिवहन के बेड़े को डुबो रही है। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री गुटका साहिब की शपथ लेकर वादा किया था कि प्रदेश से बादलों के ट्रांसपोर्ट माफिया का सफाया किया जाएगा।
चीमा ने आगे कहा कि ट्रांसपोर्ट माफिया आज भी एक परमिट पर कई कई बसें चला रहा है, जिस कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादलों के साथ मिलकर पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) को तबाह कर दिया है, जिसके चलते राज्य के हज़ारों नौजवान सरकारी नौकरियों से वंचित हो गए हैं। वहीं दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में सरकारी ट्रांसपोर्ट सेवा भी पूरी तरह ठप हो गई है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ‘‘पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के हड़ताली कर्मचारियों द्वारा की जा रही नियमित करने, सरकारी बेड़े में 10 हजार नई बसें शामिल करना और मामूली केसों में बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली जैसी मांगें जायज हैं।’’
चीमा ने कहा कि न तो युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और न ही कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित किया गया। लंबे समय से अल्प वेतन पर काम कर रहे ठेका और आउटसोर्स कर्मियों को सरकार तत्काल नियमित करे।
हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह रोडवेज, पनबस तथा पीआरटीसी के कर्मियों से किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को तुरंत मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ”एक तरफ सरकारी बसें घाटे में हैं, फिर कांग्रेस के राज में बादल और मजीठिया की बसों की संख्या क्यों बढ़ी रहीं है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता भी ट्रांसपोर्ट माफिया के साथ शामिल हैं।
चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब से ट्रांसपोर्ट माफिया का सफाया किया जाएगा तथा ठेके पर की जा रही भर्तियों को बंद कर रेगुलर भर्ती का प्रबंध किया जाएगा।

Spread the love